For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

संजीवनी घोटाले को लेकर CM गहलोत ने एक और वीडियो किया ट्वीट, बोले-विश्वासघातियों को नहीं बख्शेंगे

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है।
05:05 PM Mar 09, 2023 IST | Anil Prajapat
संजीवनी घोटाले को लेकर cm गहलोत ने एक और वीडियो किया ट्वीट  बोले विश्वासघातियों को नहीं बख्शेंगे

जयपुर। संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। सीएम गहलोत ने संजीवनी घोटाले को लेकर एक और नया वीडियो ट्वीटर पर अपलोड करते हुए एक बार फिर शेखावत पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने गुरुवार को संजीवनी घोटाले के एक पीड़ित का वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट किया कि भ्रष्टाचार का शिकार हुए इस परिवार की कहानी दुखद है। जहां बच्चों की शिक्षा के लिए इकट्ठा किए गए पैसे फरेबियों की जेब में चले गए वहीं संजीवनी ने रिश्तों में भी मनमुटाव पैदा कर दिया। आर्थिक, सामाजिक व परिवारिक विपदा उत्पन्न करने वाले विश्वासघातियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

एक के बाद एक पांच पोस्ट कर साधा था निशाना

इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पांच पोस्ट किए थे। गहलोत ने पोस्ट में संजीवनी सोसाइटी में अपनी सारी जमा पूंजी गंवा चुके पीड़ितों के वीडियो भी साझा किए। गहलोत ने लिखा कि संजीवनी घोटाले के धनलोलुपों ने बुजुर्ग, महिला व दिव्यांग किसी को भी नहीं बक्शा। इस विपदा को हम समझते हैं। सरकार नीति अनुरूप घोटाले में संलिप्त लोगों को सजा दिलाएगी। उन्होंने लिखा कि नफा और राहत के नाम पर लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाकर संजीवनी में खेला गया जालसाजी का खेल परत-दर-परत सामने आ रहा है। लोगों को राहत के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।

घोटाले से जुड़े हर शख्स को भेजेंगे जेल

गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संजीवनी घोटाले के बेइमानी के पूरे तानाबाने को पीड़ितों की आपबीती बता रही है। सरकार संजीवनी घोटाले में शामिल हर शख्स को जेल पहुंचाएगी। लोगों ने घर के पैसे भी संजीवनी में लगा दिए। अब पीड़ितों को रात दिन धमकी दी जाती है। ये व्यथा हर उस एजेंट की है जिसने संजीवनी के जिम्मेदारों पर विश्वास किया और अपने व्यवहार के भरोसे अन्य लोगों से भी निवेश कराया। आज न सिर्फ उनका आत्मसम्मान चोटिल है, बल्कि वे भयभीत भी हैं। प्रदेश सरकार उनके निर्भय और सम्माजनक जीवन के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने लिखा, हम आपके आंसू व दर्द को समझ सकते हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि न्याय की इस लड़ाई में प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ हर कदम रहेगी।

शेखावत ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान

इधर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने सोमवार को राजस्थान के गहलोत के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि केस में बयान दर्ज कराए। शेखावत ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि मूल चार्जशीट या एसओजी की ओर से पेश दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट्स में से किसी में भी मुझे दोषी नहीं माना गया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने बात करते हुए मुझे अभियुक्त करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ मुझे, बल्कि मेरे परिवारजनों को भी अभियुक्त कहा।

21 फरवरी को सारी हदें पार करते हुए मुख्यमंत्री ने मुझे, मेरी पत्नी, मेरे पिता और मेरी दिवंगत माता, सबके खिलाफ जुर्म प्रमाणित हो गया है, ऐसा वक्तव्य दिया है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार को मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रकरणों की जांच तुरंत सीबीआई को सौंपनी चाहिए, ताकि सक्षम न्यायालय उनकी संपत्तियों को अटैच करने के बाद उनको बेचकर लोगों के पैसे का भुगतान कर सके।

ये खबर भी पढ़ें:-RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा, अजमेर के विकास के लिए संकल्पित है राजस्थान सरकार

.