CM गहलोत बोले-देश में गरीब-अमीर की बढ़ रही खाई चिंता का विषय, राजस्थान में इंश्योरेंस कवरेज 90 प्रतिशत
जयपुर। राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभागार में रविवार को प्रदेशभर के दंत चिकित्सकों की वर्कशॉप शुरु हुई। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। कार्यशाला के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और हिंसा का माहौल है। देश में गरीब-अमीर की बढ़ रही खाई चिंता का विषय है। लोकतंत्र में विपक्ष के धरने-विरोध प्रदर्शन पर सरकार का ध्यान जाना चाहिए। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से इन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा देशहित में है। देशवासी उत्साह से यात्रा से जुड़ रहे है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन को कमी नहीं आने दी जाएगी और जल्द ही ऐसा माहौल पैदा होगा जिसमें आदमी को अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं रहेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने दंत चिकित्सकों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे काफी खुशी है कि पहली बार ऐसी कार्यशाला में आने का मौका मिला है। 1998 में जब मैं मुख्यमंत्री था तो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निजी संस्थाओं को अलाउ किया था। इसी फैसले का परिणाम है कि आज कितने चिकित्सक हमारे यहां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पहले दांत में दर्द होने पर एक ही उपाय होता था कि दांत निकाल दो, लेकिन अब बदलाव आया है। दांत निकालने से लेकर अब बत्तीसी लगाने का सफर हो गया है। ये बदलाव अब दंत चिकित्सा में देखा जा रहा है।
राजस्थान में इंश्योरेंस कवरेज 90 प्रतिशत
राजस्थान में इंश्योरेंस कवरेज 90 प्रतिशत हो गया है, ये चिरंजीवी योजना का ही असर है। इस योजना की बदौलत ही परिवार में सोशल सिक्योरिटी मिली हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है चिरंजीवी योजना को देशभर में लागू किया जाएं, ताकि पूरे देश में लोग सोशल सिक्योरिटी महसूस कर सके।