For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बुड्ढाजोहड़ गुरुद्वारा पहुंचे सीएम गहलोत, कार्यकर्ताओं ने तस्वीरें भेंट कर किया स्वागत 

11:45 AM Jan 21, 2023 IST | Supriya Sarkaar
बुड्ढाजोहड़ गुरुद्वारा पहुंचे सीएम गहलोत  कार्यकर्ताओं ने तस्वीरें भेंट कर किया स्वागत 

श्रीगंगानगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम गहलोत ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई की। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, IG ओमप्रकाश पासवान मौजूद रहे। इसके बाद हेलीपैड के लिए रवाना हुए। जहां से वे हेलीकॉप्टर से श्रीगंगानगर के बुड्ढाजोहड़ के लिए रवाना हुए।

Advertisement

(Also Read- जब इंदिरा रसोई में कर्मी ने पूछा CM गहलोत का फोन नंबर और पिता का नाम, देखें वीडियो)

बुड्ढाजोहड़ पहुंचे सीएम गहलोत 

सीएम गहलोत आज सुबह हेलीकॉप्टर से श्रीगंगानगर के बुड्ढाजोहड़ पहुंचे। जहां उन्होंने ऐतिहासिक बुड्ढाजोहड़ गुरुद्वारा में मत्था टेका। इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत-सत्कार किया और तस्वीरें भी भेंट की। गुरुद्वारे में सीएम पग पहने नजर आए। इसके बाद वे डाबला के विश्नोई मंदिर में दर्शन करेंगे। इसी के साथ सीएम बुड्ढाजोहड़ पैनोरमा का भी निरीक्षण करेंगे।

सीएम के दौरे को लेकर की गई तैयारियां

बता दें कि सीएम गहलोत आज सुबह 10 बजे हनुमानगढ़ हेलीकॉप्टर से डाबला पहुंचें। वहीं सीएम के दौरे को लकेर डीएम सौरभ स्वामी और एसपी आनंद शर्मा ने डाबला में सभी आवश्यक तैयारियां की। बुड्डाजोहड़ गुरुद्वारा में सीएम ने मत्था टेका और शबद कीर्तन में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कल बीकानेर दौरे पर रहेंगे गहलोत 

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ दौरे के बाद सीएम अशोक गहलोत बीकानेर के लिए रवाना होंगे। जहां वे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के सियासर, चौगान सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

(Also Read- हाथ से हाथ जोड़ो अभियान : CM गहलोत आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए करेंगे बैठक)

.