For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सीएम गहलोत ने किया फिल्म का पोस्टर लॉन्च, अहिंसा की पैरवी के साथ पानी बचाने का संदेश देगी ‘बाहुबली’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने निवास पर राजस्थानी फिल्म राजस्थानी बाहुबली का पोस्टर लॉन्च किया।
08:39 AM Jan 14, 2023 IST | BHUP SINGH
सीएम गहलोत ने किया फिल्म का पोस्टर लॉन्च  अहिंसा की पैरवी के साथ पानी बचाने का संदेश देगी ‘बाहुबली’

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने निवास पर राजस्थानी फिल्म राजस्थानी बाहुबली का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी, निर्माता अजय तिवारी, अिभनेता अमिताभ, एडिटर शैलेंद्र अग्रवाल और अतुल मिश्रा मौजूद रहे। निर्देशक विपिन तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फिल्म के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मूवी गांधी जी के अहिंसा वाले रास्ते की पैरवी करने के साथ ही राजस्थान की सबसे बड़ी संपदा पानी को बचाने का संदेश देती है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-शाहरुख खान की 2023 में एक के बाद एक रिलीज होंगी ये फिल्में, 2024 की प्लानिंग का किया खुलासा

इसमें बताया गया है कि अपने परिवार का खात्मा कर दिए जाने से गुस्साए युवक को बाबा बालेश्वर दयाल गांधी जी के अहिंसा वाले रास्ते पर डाल कर एक ऐसा काम करने की प्रेरणा देते हैं कि वह सच्चा बाहुबली बनकर उभरता है। फिल्म में महाराणा प्रताप और आदिवासी राणा पुंजा के शौर्य का भी जबरदस्त तरीके से वर्णन किया गया है। निर्माता अजय तिवारी ने बताया कि फिल्म का प्रीमियर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-संजय दत्त को जब पता चला कि कैंसर है तो ऐसी हो गई थी हालत, 24 महीने बाद किया खुलासा

फिल्म की रिलीज की पूरी तैयारी कर ली गई है, जैसे ही सिनेमा हॉल लॉक होते हैं डेट अनाउंस कर दी जाएगी। फिल्म में अिमताभ तिवारी, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, संगीता शर्मा, परी और वाणी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। फिल्म में राजस्थान की कई अनछुई लोकेशंस देखने को मिलेगी। फिल्म का संपादन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया है। संगीत निर्देशन निजाम भाई का है। गीत विपिन तिवारी के हैं। कहानी, स्क्रीन प्ले और संवाद निर्देशक विपिन तिवारी ने लिखे हैं।

.