For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

शेयर बाजार में भारी गिरावट पर सीएम ने जताई चिंता, कहा- ऐसी अनिश्चितताओं को खत्म करने के लिए ही ओपीएस की लागू 

08:20 AM Jan 29, 2023 IST | Supriya Sarkaar
शेयर बाजार में भारी गिरावट पर सीएम ने जताई चिंता  कहा  ऐसी अनिश्चितताओं को खत्म करने के लिए ही ओपीएस की लागू 

जयपुर। देश का बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में गिरावट बनी हुई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस गिरावट पर चिंता जताई है, लेकिन उन्होंने कर्मचारियों के लिए लागू की गई ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की फिर से सराहना की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि शेयर बाजार में आई ऐतिहासिक गिरावट से एलआईसी जैसी दिग्गज सरकारी कम्पनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट हुई है।

Advertisement

एनपीएस की राशि का बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में निवेशित है, जो इससे प्रभावित हुआ है। हमारी सरकार ने पेंशनर्स के हित में ऐसी अनिश्चितताओं को खत्म करने के लिए ही ओपीएस लागू की है। बता दें, सीएम गहलोत लगातार केन्द्र सरकार से पूरे देश में ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक केंद्र सरकार देश में कहीं पर भी ओपीएस लागू करने के पक्ष में नहीं हैं। ऐसे में शेयर बाजार में गिरावट के बाद अब कर्मचारियों में एनपीएस को लेकर शंका पैदा हो गई है और देशभर में फिर से ओपीएस लागू करने की मांग तेज हो गई हैं।

इन राज्यों में ओपीएस 

कांग्रेस पार्टी ने कई राज्यों में ओपीएस को लागू करने का वादा किया था। इनमें से राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों ने लागू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में भी लागू करने की घोषणा हो गई है। इनके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में इसे लागू कर दिया है।

.