होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जयपुर में विधायकों का नया ठिकाना, 160 लग्जरी फ्लैट्स तैयार...एसी, सोफा-सेट और फर्नीचर सब कुछ मिलेगा

प्रदेश के विधायकों का पता अब जल्द बदलने वाला है। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तैयार किए विधायक आवासों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 अगस्त को उद्घाटन करेंगे।
11:00 AM Aug 10, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। प्रदेश के विधायकों का पता अब जल्द बदलने वाला है। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तैयार किए विधायक आवासों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 अगस्त को उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विधायक और सांसदों को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण शनिवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।

विधायक आवास लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे, जबकि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-गहलोत देंगे बड़ी सौगात, आज से मिलेंगे स्मार्ट फोन… 5 प्रोसेस पूरा करते ही 10 मिनट में मिल जाएगा फोन

3200 वर्गफीट लग्जरी फ्लैट होगा फर्नीस्ड

विधानसभा के पास बनाए 8 मंजिला विधायक आवास में कुल छह ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें चार टावर में 32-32, दो टावर में 16-16 फ्लैट बनाए गए हैं। हर टावर की ऊं चाई अधिकतम 28 मीटर रखी गई है। विधायकों का हर फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनाया है। इसमें 4 कमरे, हॉल, किचन, लैथ-बाथ है।

इसके अलावा हर फ्लैट में एसी, बैड, फ्रिज, सोफा-सेट, समेत तमाम फर्नीचर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस प्रोजेक्ट में एक सेंट्रल पार्क, मेडिकल शॉप, आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी की डिस्पेंसरी होगी। इसेक अलावा एटीएम बूथ, वाई-फाई कैं पस जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।

जर्जर आवासों की जगह पर बने हैं फ्लैट

जिस जगह पर 160 विधायकों के लिए फ्लैट तैयार किए गए हैं। वहां पहले 54 विधायक आवास बने हुए थे, जो काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं। इसकी वजह से विधायकों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में सरकार ने उन्हें ध्वस्त करते हुए यहां 6 ब्लॉक में 160 फ्लैटों का निर्माण करवाया है। इसके साथ ही एक क्लब हाउस की बिल्डिंग और स्विमिंग पूल एरिया भी है।

यह खबर भी पढ़ें:-बंद अलमारी से ‘खजाना’ मिलने के मामले में ED का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोर अफसर वेद प्रकाश अरेस्ट

डेडलाइन से पहले तैयार किए 160 लग्जरी फ्लैट

उन्होंने बताया कि आवासन मण्डल ने दो साल पहले ही 11 अगस्त 2021 को 250 करोड़ रुपए की विधायक आवास प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। 24160 वर्ग मीटर भूमि पर इस परियोजना बनाया गया है। तब इसे पूरा करने की डेडलाइन 5 नवंबर तय की गई थी। हालांकि, डेडलाइन से पहले ही विधायकों के लिए 160 लग्जरी फ्लैट तैयार हो चुके हैं। कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण फिलहाल जारी है।

Next Article