For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

CM गहलोत कल जाएंगे बारां, प्रदेशवासियों को देंगे देश के पहले हाईटेक पशु-पक्षी हॉस्पिटल की सौगात

मुख्यमंत्री अशोक 14 फरवरी को बारां जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम गहलोत यहां प्रदेशवासियों को देश के पहले हाईटेक महावीर पशु-पक्षी अस्पताल की सौगात देंगे
10:23 AM Feb 13, 2023 IST | Anil Prajapat
cm गहलोत कल जाएंगे बारां  प्रदेशवासियों को देंगे देश के पहले हाईटेक पशु पक्षी हॉस्पिटल की सौगात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक 14 फरवरी को बारां जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम गहलोत यहां प्रदेशवासियों को देश के पहले हाईटेक महावीर पशु-पक्षी अस्पताल की सौगात देंगे। सीएम गहलोत के बारां दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को सुबह 10 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे और 11 बजे मांगरोल रोड स्थित श्री बड़ाबालाजी धाम के पास बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

Advertisement

मुख्यमंत्री गहलोत देश के पहले हाईटेक श्री महावीर निशुल्क पशु-पक्षी अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर का शुभारंभ करेंगे औद दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। उद्घाटन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मालवा के गौसेवक संत पं. कमल किशोर नागर सहित हजारों की तादात में गौभक्त मौजूद रहेंगे। सीएम गहलोत के आने से पहले रविवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने अस्पताल का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया।

बता दें कि गोपालन एवं खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की पहल पर महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से बारां जिले में इस अनूठे प्रथम हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का निर्माण किया गया है। जिसमें घायल पक्षियों एवं बीमार पशुओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया जाएगा। यह अस्पताल बारां से 12 किमी दूर बड़ा बालाजी के सामने 35 बीघा जमीन पर बनकर तैयार हुआ है। इस अस्पताल की बिल्डिंग व सुविधाओं पर 20 करोड़ रुपए की लागत आई है।

रेस्क्यू टीम व निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा

इस अनूठे अस्पताल की विशेषता है कि इस क्षेत्र में किसी भी पशु-पक्षी के दुर्घटना या अन्य कारणों से घायल होने की सूचना मिलने पर उसे मौके से रेस्क्यू टीम द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उसका उपचार करेंगे। अस्पताल में निशुल्क जांच केंद्र बनाया गया है, जहां पशु पक्षियों के खून, पेशाब व गोबर आदि की जांच के अलावा एक्स-रे व सोनोग्राफी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उपचार के दौरान आवश्यकता होने पर ऑपरेशन की सुविधा भी रहेगी। अस्पताल के परिसर में तीन ऑपरेशन थियेटर एवं 6 से अधिक सुविधायुक्त वार्ड बनाए गए हैं। उपचार सुविधाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी।

.