अलवर में भेड़ की पूंछ पर बवाल, 2 समुदाय हुए आमने-सामने, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
अलवर। राजस्थान के अलवर में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अलवर के नौगावां थाना क्षेत्र नार थला गांव में तनाव के बाद पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है। दो समुदायों के बीच यह पूरा विवाद भेड़ की पूंछ काटे जाने को लेकर शुरू हुआ था। वहीं इस मामले में राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। इस मामले को लेकर ब्रजभूमि कल्याण परिषद और हिंदू संगठनों ने रविवार को विवेकानंद चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर धरना दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस जाप्ता लगाया गया। पुलिस जाप्ते ने प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोका। तभी प्रदर्शन करने वाले लोग पुलिस को धक्का-मुक्की करके अंदर कलेक्टर कार्यालय परिसर में घुस गए। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।
भेड़ की पूंछ काटने से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, आरोप है कि 1 जनवरी को दलित समाज से जुड़े एक शख्स सोहनलाल अपनी भेड़ और बकरियों को चरा रहे थे। इसी दौरान एक भेड़ कुछ ही दूर पर मौजूद इमरान की भेड़-बकरियों की तरफ चली गई। आरोप है कि इसके बाद इमरान ने भेड़ की पूंछ काट दी। इसका विरोध करने पर वहां गाली-गौलज शुरू हो गया। आरोप है कि एक खास समुदाय से जुड़े लोगों ने दलित समाज के लोगों पर हमला किया। इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच झड़प की बात सामने आई थी।
मामले में 5 लोग को गिरफ्तार…
इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने रविवार को भी यहां प्रदर्शन किया था। अब पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी, रामगढ़, देशराज गुर्जर ने मीडिया को बताया है कि 11 लोग जख्मी हुए हैं। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही औऱ भी लोगों की गिरफ्तारी होगी। गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दो पक्षों के बीच हुआ विवाद…
भेड़ की पूंछ काटने पर दो पक्षों के बीच हुई इस लड़ाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हाल ही वायरल हुआ था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से दनादन हमला कर रहे हैं। इस मारपीट के दौरान लोगों के घरो में पत्थर भी फेंक गए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठन आगबबूला हो गये थे। बहरहाल अब मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई है।