For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

असम के ट्रक से पकड़ी 12 लाख की अवैध शराब, 250 कार्टून सहित तस्कर गिरफ्तार

03:00 PM Apr 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal
असम के ट्रक से पकड़ी 12 लाख की अवैध शराब  250 कार्टून सहित तस्कर गिरफ्तार

चूरू। प्रदेश में लगातार बढ़ रही शराब, मादक पदार्थ और हथियार तस्करी को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस अलर्ट है। राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। चूरू में मादक पदार्थ की तस्करी पर दूधवाखारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चूरू पुलिस ने असम नंबर के कैंटर से 12 लाख रुपये कीमत की पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने कैंटर से 250 कार्टून बरामद कर हरियाणा के भिवानी जिले के थाना सिवानी निवासी आरोपी देवेंद्र कुम्हार पुत्र जयप्रकाश (25) को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

चूरू एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि रेंज आईजी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एएसपी राजेंद्र कुमार मीणा और सीओ राजेंद्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में एसएचओ दूधवाखारा अल्का विश्नोई मय टीम ने कार्रवाई की।

चूरू एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गश्त के दौरान असम नंबर के एक संदिग्ध बंद बॉडी ट्रक को रुकवाया और चालक से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में चालक ने सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद जब कैंटर की तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित 250 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के मिले। पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस ने आबकारी एक्ट में तस्कर देवेंद्र कुम्हार को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ रतन नगर द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

.