For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

SSC CHSL Admit Card: इस दिन होगी टायर सेकंड की परीक्षा, ऐसे करें चैक 

11:50 AM Mar 31, 2023 IST | Supriya Sarkaar
ssc chsl admit card  इस दिन होगी टायर सेकंड की परीक्षा  ऐसे करें चैक 

SSC CHSL Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL परीक्षा 2022 की टायर सेंकड की परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो पहली परीक्षा में सेलेक्ट हो चुके हैं, वे टियर II की परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

बता दें कि टायर I की परीक्षा 9 से 21 मार्च कर आयोजित की गई थी, वहीं टायर II की परीक्षा 26 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए पात्रता संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।

परीक्षा से जुड़ी खास तिथि 

ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन शुरू- 06 दिसंबर 2022 से

आवेदन की अंतिम तिथि- 04 जनवरी 2023

ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि- 05 जनवरी 2023

ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तिथि- 06 जनवरी 2023

करेक्शन करने की अंतिम तारीख- 09 और 10 जनवरी 2023

पेपर I की तारीख- 09 से 21 मार्च 2023

पेपर II परीक्षा की तिथि- 26 जून 2023

शैक्षिक योग्यता

बात करें शैक्षिक योग्यता की तो एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारअप्लाई कर सकते है।

परीक्षा की तिथि ऐसे करें चैक 

सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/portal/admitcard पर जाएं।

इसके बाद अपना रीजन सेलेक्ट करें।

इसके बाद नीचे दिए गए CHSL बटन पर क्लिक करें।

यहां अपना रोल न. डालकर कॉल लेटर चैक कर सकते हैं।

इसी के साथ परीक्षा तिथि भी चैक कर सकते हैं।

(Also Read- NWDA Recruitment 2023: जल विकास एजेंसी में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 30 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई)

.