For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

New Prime Minister of New Zealand: क्रिस हिपकिंस होंगे न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री

10:36 AM Jan 21, 2023 IST | Supriya Sarkaar
new prime minister of new zealand  क्रिस हिपकिंस होंगे न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है। दरअसल मौजूदा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न अपना पद छोड़ रही हैं। 7 फरवरी का प्रधानमंत्री के तौर पर उनका आखिरी दिन होगा। इसके बाद आम चुनावों तक वह सासंद के तौर पर कार्य करेंगी। वहीं न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री को लेकर क्रिस हिपकिंस का नाम सामने आया है।

Advertisement

बता दें कि क्रिस हिपकिंस वर्तमान में न्यूजीलैंड के शिक्षा मंत्री हैं। संभावनाएं जताई जा रही है कि उनका अगल प्रधानमंत्री बनना तय है। 44 वर्षीय हिपकिंस प्रधानमंत्री पद की चुनावी दौड़ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। बता दें कि मौजूदा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए वे एकमात्र उम्मीदवार हैं।

प्रधानमंत्री बनने के लिए हिपकिंस को चाहिए समर्थन 

हिपकिंस को न्यूजीलैंड का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी पार्टी के साथियों का समर्थन मिलना जरूरी है। उन्हें रविवार को संसद में अपनी लेबर पार्टी के साथियों का समर्थन हासिल करना होगा। इसी के बाद वे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि यह प्रक्रिया केवल एक औपचारिकता के लिए की जाएगी।

जेसिंडा की घोषणा से देश में हलचल  

न्यूजीलैंड की मौजूदा प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने गुरूवार को अपना पद त्यागने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री के तौर पर उनका करीब साढ़े 5 साल का कार्यकाल रहा। वहीं जब अर्डर्न ने गुरूवार को अपना पद त्यागने की घोषणा की  तो 50 लाख की आबादी वाले अपने देश को चौंका दिया था।

(Also Read- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पर लगा जुर्माना, सुनक को जरा सी गलती पड़ गई भारी)

.