For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

चीन: गली-कूचे में अंतिम संस्कार कर रहे लोग, कोरोना से मचा कोहराम

चीन कोरोना वायरस की ताजा लहर से बुरी तरह से प्रभावित है। आंकड़ों को छिपाने में माहिर चीन को लेकर दावा किया गया है कि रोजाना लाखों में मामले सामने आ रहे हैं।
09:01 AM Jan 08, 2023 IST | BHUP SINGH
चीन  गली कूचे में अंतिम संस्कार कर रहे लोग  कोरोना से मचा कोहराम

बीजिंग। चीन कोरोना वायरस की ताजा लहर से बुरी तरह से प्रभावित है। आंकड़ों को छिपाने में माहिर चीन को लेकर दावा किया गया है कि रोजाना लाखों में मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों के बेड्स मरीजों से भर चुके हैं और इलाज के लिए जगह नहीं है। इतना ही नहीं, शव दाहगृह में भी अब जगह नहीं बची है। इसकी वजह से लोग सड़कों पर ही डेड बॉडीज को जला रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग अपने करीबियों के शवों को गली-कूचे में जलाने पर मजबूर हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-6 साल के बच्चे ने क्लास में शिक्षिका को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ट्विटर पर शेयर वीडियो

सड़कों पर हो रहे दाह संस्कार को दिखाते हैं। एक ग्रामीण हिस्से में एक लकड़ी के ताबूत को जलते हुए देखा जा सकता है। शंघाई के एक अन्य वीडियो में लोगों के एक समूह को एक चिता के चारों ओर इकट्ठा होते हुए दिखाता है, जिसे आग लगा दी गई है।

आलोचकों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद

कोविड-19 को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले 1,000 से ज्यादा आलोचकों के सोशल मीडिया खाते चीन ने निलंबित या बंद कर दिए हैं। ‘सिना वेईबो’ (चीन में ट्विटर जैसा मंच) का कहना है कि उसने विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों सहित 12,854 उल्लंघनों का निपटारा किया है और 1,120 खातों को अस्थाई या स्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:-दुनिया के सबसे कुख्यात मानव तस्कर को इंटरपोल ने दबोचा, 2019 से था रडार पर, अब खुलेंगे कई रहस्य

दाह संस्कार के लिए मिल रहे सिर्फ 10 मिनट

‘ब्लूमबर्ग’ ने एक रिपोर्ट में बताया कि चीन में अंतिम संस्कार के लिए इतनी लंबी लाइनें लगी हैं कि सिर्फ दस मिनट का ही समय दिया जा रहा है। शंघाई में इतने लोगों की कोविड से जान जा रही है कि लोंगहुआ फ्यूनरल होम में हर दिन सामान्य से पांच गुना अधिक लाशें जा रही हैं। वहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि पूरा सिस्टम इस समय पैरालाइज हो चुका है। दाह संस्कार की भारी मांग के बीच लागत भी बढ़ रही है। ‘अंतिम संस्कार करने वाली हेल्पलाइन ने मुझे बताया कि सभी स्लॉट भरे हुए हैं। नए स्लॉट के खुलने में अभी कई दिन लग जाएंगे।’

.