पुलिस अफसरों के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा, मजबूत कानून व्यवस्था से बढ़ी GDP
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जीडीपी में हम देश में दूसरे स्थान पर हैं और यह सब राज्य की मजबूत कानून व्यवस्था से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस को और सख्ती से अपराध नियंत्रण में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। राज्य में भयमुक्त माहौल और लोगों की सुरक्षा सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। देशभर में साम्प्रदायिकता, तनाव और हिंसा का माहौल बढ़ा है, ऐसे में पुलिस के लिए आने वाला समय और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा।
ऐसी घटनाओं में लिप्त व्यक्ति किसी भी जाति अथवा धर्म का हो, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक में गहलोत ने कहा कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर और अपराधियों को फॉलो एवं समर्थन करने वालों, आश्रय और वित्तीय सहायता प्रदान करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने जेल में अपराधिक तत्वों के माध्यम से संचालित सक्रिय गिरोहों के खिलाफ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
अवैध वसूली पर हो ठोस कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में राज्य में धमकी देकर अवैध वसूली के प्रकरण सामने आए हैं। ऐसी घटनाओं में अभियुक्तों के विरुद्ध शीघ्र एवं ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध भी केन्द्र सरकार के माध्यम से कार्रवाई की जाए।
ऐसे आपराधिक गिरोहों को खत्म करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में मादक पदार्थ सेवन चिंताजनक है। इसकी प्रभावी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएं और अभिभावकों से संवाद करें।
(Also Read- सीएम गहलोत की पुलिस महकमे के साथ मीटिंग, नागौर एसपी की जमकर तारीफ की)