For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सुगम व सुंदर सड़कों से आगे बढ़ेगा राजस्थान… CM आज करेंगे 1528 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

08:10 AM Jul 15, 2023 IST | Anil Prajapat
सुगम व सुंदर सड़कों से आगे बढ़ेगा राजस्थान… cm आज करेंगे 1528 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

जयपुर। सुरक्षित, सुगम, सुंदर सड़कों से प्रदेश आगे बढ़ेगा। इसी संकल्पना के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 232 नगरीय निकायों में 2 हजार 642 किमी सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में 1528 करोड़ की लागत के 4 हजार 101 कार्यों का शिलान्यास सीएम गहलोत सीएमआर से वर्चुअली रूप से करेंगे। कार्यक्रम में स्वायत्त शासन व नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

Advertisement

गालरिया ने बताया कि विभाग ने पिछले 4 वर्षों में 64 हजार 946 किमी. की सड़कों के निर्माण व विकास कार्य करवाए हैं। वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार 500 से अधिक आबादी के कुल 851 गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है और शेष रहे गांवों को जोड़ने का काम भी लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा रही है।

जयपुर हेरिटेज में होगा सबसे ज्यादा काम 

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगर निगम जयपुर हेरिटेज में 20 करोड़ के 25 कार्य, नगर निगम जयपुर ग्रेटर में 19 करोड़ के 174 कार्य, नगर परिषद चौमूं में 10 करोड़ के 11 कार्य, जयपुर जिलें की विभिन्न नगर पालिकाओ में लगभग 6-6 करो ं ड़ की लागत के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें सांभर में 11, जोबनेर में 30, विराटनगर में 41, पावटा प्रागपुरा में 26, किशनगढ़ रेनवाल में 47, बगरू में 21, शाहपुरा में 35, चाकसू में 11, बस्सी में 14 और मनोहरपुर व नरायणा में 41 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र में 20 किमी तक, नगरपरिषद क्षेत्र में 35 किमी और नगर निगम क्षेत्र में 50 किमी तक के काम पीडब्ल्यूडी करवा रहा है।

अलवर जिले को सबसे ज्यादा बजट

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अजमेर में 51 करोड़ के 108 कार्य, भीलवाड़ा में 49 करोड़ के 96, नागौर में 89 करोड़ के 206, टोंक में 40 करोड़ के 108, भरतपुर में 86 करोड़ के 226, धौलपुर में 34 करोड़ के 120, करौली में 35 करोड़ के 92, सवाईमाधोपुर में 32 करोड़ के 241, बीकानेर में 15 करोड़ के 102, हनुमानगढ़ में 43 करोड़ के 85, श्रीगंगानगर में 65 करोड़ के 141, चूरू में 70 करोड़ के 316, जयपुर में 109 करोड़ के 487, अलवर में 119 करोड़ के 441, सीकर में 74 करोड़ के 205, झुंझुनूं में 80 करोड़ के 213, दौसा में 39 करोड़ के 100, जोधपुर में 67 करोड़ के 171, पाली में 62 करोड़ के 102, सिरोही में 41 करोड़ के 132, जैसलमेर में 16 करोड़ के 54, बाड़मेर में 23 करोड़ के 74, कोटा में 64 करोड़ के 63, बूंदी में 40 करोड़ के 69, बारां में 35 करोड़ के 111, झालावाड़ में 28 करोड़ के 38, उदयपुर में 12 करोड़ के 23, चितौड़गढ़ में 35 करोड़ के 126, राजसमंद में 28 करोड़ के 114, बांसवाड़ा में 22 करोड़ के 50, डूंगरपुर में 5 करोड़ के 10 और प्रतापगढ़ में 19 करोड़ के 28 काम होंगे।

ये खबर भी पढ़ें:-कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, 4 नामजद पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित

.