होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मुख्यमंत्री गहलोत आज बारां-डूंगरपुर दौरे पर, देश के पहले हाईटेक पशु-पक्षी हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बारां-डूंगरपुर जिले के दौरे पर है। सीएम गहलोत आज प्रदेशवासियों को देश के पहले हाईटेक पशु-पक्षी हॉस्पिटल की सौगात देंगे।
11:12 AM Feb 14, 2023 IST | Anil Prajapat

बारां। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बारां-डूंगरपुर जिले के दौरे पर है। सीएम गहलोत आज प्रदेशवासियों को देश के पहले हाईटेक पशु-पक्षी हॉस्पिटल की सौगात देंगे। सीएम गहलोत सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से बारां और डूंगरपुर के दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी व मंत्री रमेश मीना भी सीएम गहलोत के साथ है।

जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत बारां जिले में मांगरोल रोड स्थित श्री बड़ाबालाजी धाम के पास बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बारां बड़ा बालाजी धाम में भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री देश के पहले श्री महावीर निशुल्क पशु पक्षी अस्पताल एवं मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद दोपहर 1.30 बजे कोटा से स्पेशल प्लेन से डूंगरपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री डूंगरपुर के आसपुर पुनाली में भागवत कथा में शामिल होंगे। यहां सर्व समाज की ओर से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शाम को जयपुर लौटेंगे।

मंत्री जैन भाया की पहल पर तैयार हुआ पशु-पक्षी हॉस्पिटल

बता दें कि गोपालन एवं खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की पहल पर महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से बारां जिले में इस अनूठे प्रथम हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का निर्माण किया गया है। जिसमें घायल पक्षियों एवं बीमार पशुओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया जाएगा। यह अस्पताल बारां से 12 किमी दूर बड़ा बालाजी के सामने 35 बीघा जमीन पर बनकर तैयार हुआ है। इस अस्पताल की बिल्डिंग व सुविधाओं पर 20 करोड़ रुपए की लागत आई है।

रेस्क्यू टीम व निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा

इस अनूठे अस्पताल की विशेषता है कि इस क्षेत्र में किसी भी पशु-पक्षी के दुर्घटना या अन्य कारणों से घायल होने की सूचना मिलने पर उसे मौके से रेस्क्यू टीम द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उसका उपचार करेंगे। अस्पताल में निशुल्क जांच केंद्र बनाया गया है, जहां पशु पक्षियों के खून, पेशाब व गोबर आदि की जांच के अलावा एक्स-रे व सोनोग्राफी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उपचार के दौरान आवश्यकता होने पर ऑपरेशन की सुविधा भी रहेगी। अस्पताल के परिसर में तीन ऑपरेशन थियेटर एवं 6 से अधिक सुविधायुक्त वार्ड बनाए गए हैं। उपचार सुविधाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी।

Next Article