मुख्यमंत्री गहलोत ने किया पशु-पक्षियों के लिए बने देश के पहले हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन
बारां। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बारां में 20 करोड़ रुपए की लागत से पशु-पक्षियों के लिए बने देश के पहले हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम गहलोत ने मंत्री प्रमोद जैन भाया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शानदार काम किया है। देश में पहली बार पशु-पक्षियों के लिए हाईटेक अस्पताल का निर्माण हुआ है।
सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि दानदाताओं को आना चाहिए आगे और पशु-पक्षियों के लिए अनुदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में हिंसा और अशांति का माहौल है। लेकिन, राजस्थान में जनता की मंशा के अनुरूप काम हो रहा है। प्रदेश में पहली बार गायों के लिए काम हो रहा है और नंदी शालाओं में भी अभूतपूर्व काम हो रहे है।
अब डूंगरपुर जाएंगे सीएम गहलोत
इसके बाद सीएम गहलोत बड़ा का बालाजी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा स्थल पहुंचे। गहलोत दोपहर 1 बजे गांव बड़ा से हेलिकॉप्टर के जरिए रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे कोटा पहुंचेंगे। जहां से विशेष विमान से 1.30 बजे डूंगरपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.10 बजे दोवड़ा एयरस्ट्रिप, डूंगरपुर पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग होते हुए दोपहर 2.30 बजे आसपुर के पुनाली गांव पहुंचेंगे और सर्व समाज की ओर से आयोजित भागवत कथा में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम गहलोत अपह्रांत 3.50 बजे डूंगरपुर से विशेष विमान से रवाना होकर सायं 5 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे।
गहलोत ने उद्घाटन के बाद व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इससे पहले सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर सीएम गहलोत बारां जिले में श्री बड़ा के बालाजी धाम पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे। जहां पर कांग्रेस नेता पंकज मेहता, विधायक निर्मला सहरिया, पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ सहित IG प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता, SP कल्याण मल मीना ने सीएम गहलोत की अगवानी की। इसके बाद सीएम गहलोत ने देश के पहले हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन कर अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पंचायतराज मंत्री रमेश मीना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हाईटेक अस्पताल में होंगी ये व्यवस्थाएं
बता दें कि गोपालन एवं खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की पहल पर महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से बारां जिले में अनूठे पहले हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का निर्माण किया गया है। इस अस्पताल को बनाने में 20 करोड़ रुपए खर्च हुए है। अस्पताल का निर्माण बड़ा बालाजी के सामने 35 बीघा जमीन पर पर भामाशाहों के सहयोग से किया गया है। अस्पताल में 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, डायग्नोस्टिक लैब, 300 बेड की क्षमता वाले वार्ड और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाए गए हैं। जल्द मशीनें व उपकरण भी आ जाएंगे. इसके अलावा 10 डॉक्टर्स, 40 कंपाउंडर और 50 केयर टेकर की टीम यहां सेवा को मौजूद होगी। अस्पताल में 10 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ से बीमार व जख्मी पशु-पक्षियों को यहां लाएंगी।