For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan By-election Result: मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार ने किया कांग्रेस को चित, दो सीटों पर हुई कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त

07:44 PM Nov 23, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan by election result  मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार ने किया कांग्रेस को चित  दो सीटों पर हुई कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त

Rajasthan By Elections Result 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने इतिहास रच दिया है. भाजपा को 7 में पांच सीटों पर जीत मिली. जबकि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली. उपचुनाव के नतीजों के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अग्निपरीक्षा में सफल हुए हैं. इस उपचुनाव को भाजपा सरकार का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा था.

Advertisement

सीएम शर्मा के कामकाज पर जीत की मुहर लगाई

उपचुनाव में भाजपा की जीत के सबसे बड़े हीरो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बनकर उभरे. राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया. 11 महीने के कामकाज पर जीत की मुहर लगाई. इस उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा ने शुरू से ही नेतृत्वकर्ता बनकर चल रहे थे. प्रत्याशियों के चयन के साथ-साथ चुनाव प्रचार और बागियों तक को मनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

मुख्यमंत्री भजनलाल ने ख़ुद सम्भाले रखी चुनावी रणनीति

उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा की रणनीति का केंद्र बिंदू रहे. सीएम आवास पर सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की स्ट्रेटजी बनती रही. भजनलाल शर्मा बूथ स्तर से फीडबैक लेते रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल ने हर विधानसभा सीट पर 2-2 रैली कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. जिसके बाद भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की.

दो सीटों पर हुई कांग्रेस की ज़मानत जब्त

राजस्थान में हुए 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. जिसमें खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी और चौरासी विधानसभा सीट से महेश रोत की जमानत जब्त हो गई. तो वही दूसरी ओर 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे है.

.