Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
जयपुर। ‘मकर संक्राति’ के पर्व पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा-‘मकर संक्रांति के पर्व पर हार्दिक शुभकामानाएं, सूर्यदेव की उपासना, उदारता, दान और धर्म परायणता का यह पर्व जीवन में उत्साह और उमंग का संचार बढ़ता है। सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व सांस्कृतिक एकता और सद्भाव की मिठास दिलों में धोलता है।
यह खबर भी पढ़ें:-देर रात तक बाजारों में चली पतंगों की खरीद, जयपुराइट्स आज ‘15 करोड़’ उड़ाएंगे खुले आसमान में
पतंगों की तरह अपने लक्ष्यों को भी ऊंचाईयों देने के लिए अथक प्रयास करते रहें, अपने व्यवहार में गुड़ एवं तिल जैसी मिठास और गर्माहट बनाए रखें। असीम प्रेम के प्रतिक पर्व पर प्रदेशवासी, जरूतमंदों की ममद के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लें।’
यह खबर भी पढ़ें:-मौसम का मिजाज… जोधपुर में हुई मावठ, दिनभर रही गलन, शाम को शुरू हुई शीतलहर
सावधानीपूर्वक पतंगबाजी की अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक पतंगबाजी करें, जिससे कि किसी भी व्यक्ति और पक्षी को क्षति नहीं पहुंचे। बेजुबान जानवरी को पतंग के मंजे से कटने से बचाएं।