होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

160 MLAs को मिलेंगे लग्जरी फ्लैट्स, CM गहलोत आज करेंगे लोकार्पण, नया 'आशियाना' क्यों हैं खास?

राजस्थान आवासन मंडल की ओर से बनाए बहुप्रशिक्षित विधायक आवासों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधायकों को सौपेंगे।
07:50 AM Aug 12, 2023 IST | Anil Prajapat
MLA Housing Project

MLA Housing Project : जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से बनाए बहुप्रशिक्षित विधायक आवासों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधायकों को सौपेंगे। इसके बाद प्रदेश के 160 विधायकों का पता भी बदल जाएगा। सीएम गहलोत आज सांय 6.30 बजे विधायक नगर (पश्चिम) में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ठ अतिथि होंगे।

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल ने दो साल पहले ही 11 अगस्त 2021 को 250 करोड़ रुपए की विधायक आवास प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। 24160 वर्ग मीटर भूमि पर इस परियोजना बनाया गया है। तब इसे पूरा करने की डेडलाइन 5 नवंबर तय की गई थी। हालांकि, डेडलाइन से पहले ही विधायकों के लिए 160 लग्जरी फ्लैट तैयार हो चुके हैं। कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण फिलहाल जारी है।

3200 वर्गफीट लग्जरी फ्लैट होगा फर्नीस्ड

विधानसभा के पास बनाए 8 मंजिला विधायक आवास में कुल छह ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें चार टावर में 32-32, दो टावर में 16-16 फ्लैट बनाए गए हैं। हर टावर की ऊंचाई अधिकतम 28 मीटर रखी गई है। विधायकों का हर फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनाया है। इसमें 4 कमरे, हॉल, किचन, लैथ-बाथ है।

1200 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग

इसके अलावा हर फ्लैट में एसी, बैड, फ्रिज, सोफा-सेट, समेत तमाम फर्नीचर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस प्रोजेक्ट में एक सेंट्रल पार्क, मेडिकल शॉप, आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी की डिस्पेंसरी होगी। इसेक अलावा स्विमिंग पूल, जिम, मिनी थियेटर, एटीएम बूथ, वाई-फाई कैंपस जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। साथ ही 1200 वाहनों की के पीसिटीवाली पार्कि ग भी बनाई गई है।

जर्जर आवासों की जगह पर बने हैं फ्लैट

जिस जगह पर 160 विधायकों के लिए फ्लैट तैयार किए गए हैं। वहां पहले 54 विधायक आवास बने हुए थे, जो काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं। इसकी वजह से विधायकों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में सरकार ने उन्हें ध्वस्त करते हुए यहां 6 ब्लॉक में 160 फ्लैटों का निर्माण करवाया है। इसके साथ ही एक क्लब हाउस की बिल्डिंग और स्विमिंग पूल एरिया भी है।

ये खबर भी पढ़ें:-लोक कलाकारों को 100 दिन का रोजगार देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, CM गहलोत ने दी सौगात

Next Article