भारत जोड़ो यात्रा का कल समापन समारोह, सीएम गहलोत भी होंगे शामिल
जयपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा का सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समापन हो जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लाल चौक में तिरंगा फहराया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर कड़ी सुरक्षा रखी गई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जाएंगे श्रीनगर…
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। सीएम गहलोत सोमवार सुबह जयपुर से श्रीनगर के प्रस्थान करेंगे। सीएम गहलोत सोमवार सुबह 7:30 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे। सीएम गहलोत करीब दो घंटे का सफर करते हुए सुबह 9:30 जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से सुबह 10:30 बजे कांग्रेस के पीसीसी मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सुबह 11:30 बजे शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कांग्रेस की होने वाली जनसभा में शामिल होंगे। बता दें कि श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है। सीएम गहलोत यहां से शाम पांच बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत विशेष विमान से शाम 7 बजे जयपुर पहुंचेंगे।
महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि 30 जनवरी महात्मा गांधी पुण्यतिथि है। वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन भी इसी दिन होगा। बता दें कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडू के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी। करीब करीब 5 महीने तक चली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भेजा गया है। 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था।