वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम से खेलेंगे
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जायेंगी, जहां टीम 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे, 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है। वहीं टीम के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की टीम से छुट्टी कर दी गई है। टीम से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा घरेलू मैदान पर लौट आए हैं। उन्हें आगामी दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की टीम के लिए खेलने का फैसला किया है। वह टूर्नामेंट खेलने के लिए सहमत हो गए हैं। वेस्ट जोन टीम में चेतेश्वर पुजारा के साथ एक अन्य भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट की शुरूआत 28 जून को बैंगलोर से होगी।
यह खबर भी पढ़ेंं:- Virat Kohli Net Worth : 1 हजार करोड़ के पार पहुंचा किंग कोहली का नेटवर्थ, जानिए कैसे करते है करोड़ों की कमाई
पुजारा और सुर्यकुमार ने ली गायकवाड़-जयसवाल की जगह
चेतेश्वर पुजारा और सुर्यकुमार यादव ने रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल की जगह ली है, जिन्हें वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे के लिए चुना गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संजय पटेल की अगुवाई वाली वेस्ट जोन चयन समिति ने समिति के अन्य सदस्यों को उनके शामिल होने की सूचना दी। बता दें कि सूर्यकुमार यादव को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए स्टैंडबाय के रूप में टीम में जगह दी गई थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार वनडे टीम में शामिल
तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा उनका नाम पांच मैचों की टी20 सीरीज में हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। 27 जुलाई को वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज शुरु होने तक दलीप ट्रॉफी 16 जुलाई को पूरी हो जायेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टेस्ट टीम
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।