होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Cheetah Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में सैन्य हेलिकॉप्टर 'चीता' क्रैश, पायलटों का तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

03:10 PM Mar 16, 2023 IST | Jyoti sharma

Cheetah Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में भारत का सैन्य हेलीकॉप्टर चीता क्रैश हो गया है। सेना ने पायलटों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट और को पायलट मौजूद थे।

यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके में हुआ। हेलीकॉप्टर चीता सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था लेकिन ऑपरेशनल साल्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का सुबह 9:15 बजे एटीसी संपर्क टूट गया। जिसके बाद सेना को हेलीकॉप्टर चीता के क्रैश होने की सूचना मिली। इसके बाद सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और पायलटों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

लगातार क्रैश हो रहा है चीता हेलिकॉप्टर

बता दें कि पिछले 6 सालों में सेना के 18 हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं। इसकी जानकारी लोकसभा में दी जा चुकी है। इससे पहले साल 2022 में अक्टूबर महीने में ही 2 हेलीकॉप्टर क्रैश हुए थे, जिसमें रूद्र और चीता शामिल थे। 2017 से लेकर 2021 तक जो सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हुए उसमें चीता हेलीकॉप्टर भी शामिल है। चीता हेलीकॉप्टर की बार-बार क्रैश होने से अब सैनिक विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस प्लेन को लेकर अब नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है।

Next Article