गणेश चालीसा के पाठ से करें कष्टों का निवारण,मिलती है रिद्धि-सिद्धि
बुधवार का दिन भगवाान गणेश को समर्पित है। इस दिन गणपति की आराधना से नये काम की शुरुआत की जाती है। भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत भगवान गजानन की पूजा से की जाती है। बुधवार को गणेशजी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से बप्पा ,भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। किसी भी बुधवार को या नियमित रुप से गणेश चालीसा का पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होती है और सभी संकट दूर होते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी को, मालव्य योग बनायेगा मालामाल, विदेश यात्रा के हैं योग
गणेश चालीसा का पाठ
-ज्योतिष के अनुसार बुधवार को भगवान गणेश की मूर्ति को पंचोपचार करें ।स्नान कराने के बाद उन्हें दूर्वा,पुष्प और मूंग दाल का लड्डू भोग के रुप में अर्पित करें।
-गणेश चालीसा का पाठ हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए।
-गणेश चालीसा के पाठ से पहले भगवान शिव ,पार्वती और भगवान गणेश का ध्यान करें।
यह खबर भी पढ़ें:-मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा से पायें आर्थिक तंगी से मुक्ति,दूर करें वास्तु दोष
गणेश चालीसा के पाठ से लाभ
-माना जाता है कि बुधवार के दिन गणेश चालीसा के पाठ से रिद्धि-सिद्धि ,धन ,बुद्धि और विवेक की प्राप्ति होती है। यह पाठ धन लाभ के लिए चमत्कारिक रुप से लाभकारी है।
-गणेश चालीसा का पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है। घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। बच्चे अगर इसका पाठ करते हैं तो पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है।
-बुधवार के दिन गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा और चालीसा पढ़ने से व्यक्ति को व्यापार में लाभ होता है। इसके साथ ही शत्रुओं पर विजय मिलती है।