राजस्थान में होली की छुट्टी में हुआ बदलाव, राज्य सरकार ने जारी किए नए आदेश
जयपुर। हिंदू पंचांग के अनुसार तिथियों के घटने-बढ़ने से इस बार होलिका दहन की तिथि दो दिन की पड़ रही है। जिससे आम लोग ही नहीं सरकार भी असमंजस की स्थिति में है कि आखिर होली की छुट्टी कब रखी जाएगी। इसे देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने होली की छुट्टी में आंशिक बदलाव करते हुए नए आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक अब 7 और 8 मार्च को होली का अवकाश रहेगा तो वहीं 6 मार्च को कार्य दिवस रहेगा।
कैलेंडर में किया आंशिक बदलाव
राजस्थान सरकार ने साल 2023 के ग्रेगोरियन कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए यह नए आदेश जारी किए हैं। होली की छुट्टी को लेकर 16 नवंबर 2022 को जारी कैलेंडर में पहले ही ऐलान कर दिया गया था लेकिन होलिका दहन की तिथि दो दिन होने से पूरे देश में असमंजस की स्थिति है, जिसके चलते लोग होलिका दहन 7 मार्च को कर रहे हैं और 8 मार्च को होली खेल रहे हैं।
6 मार्च को कार्यदिवस, 7 और 8 मार्च को छुट्टी
लेकिन अब राजस्थान सरकार ने आंशिक संशोधन करते हुए नए आदेश जारी कर दिए, जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि नई दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के सभी कार्यालयों में होलिका दहन का अवकाश 7 मार्च और धूलण्डी का अवकाश 8 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। 6 मार्च को कार्यदिवस रहेगा।
(इनपुट – अरविंद पलावत)