For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan News: राजस्थान में चक्का जाम, नरेश मीणा के समर्थको ने टायर जलाकर किए 3 हाईवे जाम, गिरफ्तारी पर कर रहे हंगामा

04:12 PM Nov 14, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajasthan news  राजस्थान में चक्का जाम  नरेश मीणा के समर्थको ने टायर जलाकर किए 3 हाईवे जाम  गिरफ्तारी पर कर रहे हंगामा

Rajasthan News: कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के तीन हाईवे जाम कर दिए हैं. इनमें अलीगढ़ नेशनल हाईवे, सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली हाईवे शामिल हैं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उनियारा हाईवे को खुलवा दिया है. मगर बाकी दो हाईवे अभी भी जाम हैं, और नरेश मीणा के समर्थक वहां कटीली झाड़ियां रास्ते में बिछाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस एक हाईवे खुलवाती है तो वे वहां से भागकर दूसरे हाईवे को बंद कर देते हैं. इसके पीछे उनका सिर्फ एक मकसद है कि पुलिस नरेश मीणा को छोड़ दे.

Advertisement

पुलिस ने लिया नरेश मीणा को हिरासत में

SDM को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया तो उन्हें छुड़ाने के लिए उनके समर्थक हाईवे पर चक्का जाम कर रहे हैं. पुलिस उन्हें रोकने के साथ-साथ हाईवे खुलवाने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के तीन हाईवे जाम कर दिए. इनमें अलीगढ़ नेशनल हाईवे, सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली हाईवे शामिल हैं.

देवली-उनियारा में बिगड़ा माहौल

नरेश मीणा के फेसबुक लाइव के कुछ ही मिनट बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उस वक्त भी निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने पुलिस को रोकने की कोशिश की थी. मगर, पुलिस नरेश को अपने साथ ले जाने में कामयाब रही. हालांकि समर्थकों ने हार नहीं मानी. पुलिस के निकलते ही उन्होंने हाईवे जाम करने के साथ पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस कारण टोंक में हालात बिगड़े हुए हैं. इलाके में अशांति है और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है.

.