Cervical Cancer: भारत ने बना ली है सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन, औरतों को दी जाएगी यह फ्री वैक्सीन
Cervical Cancer: हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत हर साल सर्वाइकल कैंसर के 80,000 मामलों का सामना करता है। इसमें से कई केसेज ऐसे हैं जिनमें महिलाएं शामिल हैं और उनकी मौत हो जाती है। लेकिन अब बहुत ही जल्द सर्वाइकल कैंसर के लिए एक स्वदेशी बनी वैक्सीन बाजार में आने वाली है। 9 से 14 साल की उम्र की लड़कियों को यह फ्री में ही दी जाएगी। यह कितनी असरदार होगी? कितनी कीमत होने वाली है? और कितना खतरनाक है सर्वाइकल कैंसर आइए जानते हैं।
कुछ ही महीनों में स्वदेशी बनी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बाजार में आने वाली है और इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी है सिरम इंस्टीट्यूट। इसको नाम दिया गया है ‘CERVAVAC’
Cervical Cancer: हालांकि इसको लॉन्च लॉस्ट मंगलवार को कर दिया गया था। लेकिन सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदार पूनावाला ने बताया है कि यह साल बाजार में आ ही जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले साल से इसका प्रोडक्शन कई गुना बढ़ा दिया जाएगा ताकि यह पूरे देश में पहुंचाई जा सके। सर्वाइकल कैंसर पैपिलोमा वायरस की वजह से होता है इस वायरस के 100 से अधिक प्रकार होते हैं हालांकि सब कैंसर का कारण नहीं बनते हैं और सर्वाइकल कैंसर होने की मुख्य कारणों में से पैपिलोमा वायरस 6, 11, 16, 18 की वजह से होता है।
यह वैक्सीन इन सभी प्रकारों पर अटैक करती है। आइए जानते हैं कि कितनी असरदार होने वाली है यह वैक्सीन और क्या महिलाओं को फ्री में भी दी जाएगी। कितनी होगी इसकी कीमत। तो सबसे पहले हम जानते हैं कि क्या होता है सर्वाइकल कैंसर।
आम धारणा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सर्वाइकल कैंसर औरतों का होता है। लेकिन ऐसा नहीं है कई सारे पुरुषों में भी सर्वाइकल कैंसर देखने को मिलता है। अगर सही समय पर सर्वाइकल कैंसर के बारे में पता चल जाए तो उसका इलाज संभव है हालांकि देर से मालूम चलने पर इससे मौत भी हो सकती है। कैंसर होने का कारण पैपिलोमा वायरस होते हैं और इस कैंसर के आने के 95 प्रतिशत कारणों में यही वायरस शामिल होता है। इसके फैलने का मुख्य कारण होते हैं यौन संबंध बनाना। यह वैक्सीन हर उम्र की महिलाओं पर ज्यादा फायदेमंद साबित हुई है और वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर और वैक्सीन प्रोग्राम की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
Cervical Cancer: कब तक आ सकती है वैक्सीन बाजार में
हालांकि जून में ही इस वैक्सीन को लांच तो कर दिया है और और इसके आने की उम्मीद इसी साल जून तक है। इस वैक्सीन को सरकार के टीकाकरण अभियान में भी देखा जाएगा इसी के साथ ही है वैक्सीन 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री में दी जाएगी। अगर विशेषज्ञों की माने तो जो वैक्सीन अभी बाजार में मिलती है उनकी कीमत 4,000 से भी ज्यादा होती है। वहीं CERVAVAC की कीमत 200 से 400 के बीच में ही होगी।