केंद्र सरकार का इस साल का पहला रोजगार मेला, प्रदेश के 455 युवाओं को मिली नियुक्ति
जयपुर। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को तीसरे राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार 426 अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया। यह नियुक्ति भारतीय रेल, गृह मंत्रालय के बीएसएफ और असम राइफल्स, आयकर विभाग, भविष्य कर्मचारी निधि संस्थान, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, विद्यालय, ईएसआईसी सहित कई विभागों में दी गई है।
प्रदेश में जयपुर और उदयपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। युवाओं के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेले में अब तक 2 लाख से अधिक नवनियुक्ति अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। नियुक्ति देते हुए प्रधानमंत्री ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए नियमित भर्तियों को विवादों में फंसने की बात कही। मोदी ने कहा कि सरकार ने ऐसे मुद्दों का समाधान किया कर एक पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की है। पारदर्शी भर्ती और पदोन्नति से युवाओं में विश्वास पैदा होता है।
जयपुर में महात्मा गांधी अस्पताल के सभागृह में आयोजित रोजगार मेले में जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड की प्रमुख कार्यकारी निदेशक अरुणा नायर भी शामिल रहीं। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने (Central government’s first employment fair of this year) उदयपुर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में भाग लिया। जयपुर में आयोजित रोजगार मेले में करीब 350 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, वहीं उदयपुर में विभिन्न विभागों के करीब 105 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कामकाज की नई परिपाटी शुरू: शेखावत
कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर नौकरियों का सृजन कर रही है। मुद्रा लोन से देश में करोड़ों रोजगार सृजन हुआ है। नए-नए आयाम में काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के बाद से सरकारों ने संसाधनों के अभाव में काम किया।
इसलिए सरकारी कर्मचारियों की भी वैसे ही काम करने की आदत हो गई थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने प्रचुरता के साथ काम करने की नई पद्धति प्रारंभ की है। इसके चलते जिस तरह से परिदृश्य बदला है। वहीं मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से रोजगार में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार को लेकर जो घोषणा की थी उसे पूरा करने का काम किया है।
पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार पर निशाना
गजेंद्र सिंह शेखावत ने भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं का सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस की सरकार ने किया। शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेपर लीक के कारण राज्य के युवाओं का बुरा हुआ है, राजस्थान के भविष्य और गरीबों का नुकसान हुआ है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘‘राजस्थान, जो प्रगति के पथ पर चल रहा था, वह आज पिछड़कर अंतिम पायदान के राज्यों में पहुंच चुका है। इस नुकसान की भरपाई करने में लंबा समय लगेगा।