For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

3000 रुपए के पार जाएंगा इस टायर कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज बोले- खरीद लो मोटा होगा मुनाफा

12:15 PM Nov 27, 2023 IST | Mukesh Kumar
3000 रुपए के पार जाएंगा इस टायर कंपनी के शेयर  ब्रोकरेज बोले  खरीद लो मोटा होगा मुनाफा

टायर कंपनी सिएट लिमिटेड (CEAT LTD) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि आने वाले कुछ महीनों में 40% से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें खरीदने की सलाह दी है। सिएट के शेयर शुक्रवार को 2099.35 रुपए पर बंद हुए थे। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियली सविसेज ने अपने एक नोट में इस स्टॉक के लिए खरीदारी का सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 3000 रुपए का दिया है। YTD पर इस साल यह शेयर 29 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई 2642 रुपए और लो 1357 रुपए है। 26 अप्रैल 2023 को यह स्टॉक 1394.75 रुपए पर था, जब से लेकर अभी तक यह शेयर 704.60 रुपए का मुनाफा दे चुका है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी ये कंपनी, सालभर में किया पैसा दौगुना, अब ‘पीएम-ई-बस प्रोग्राम’ के ऑर्डर पर नजर

इस कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 180.85 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से ही मुनाफा दिया है। जबकि, पिछले 2 साल में इसने 9687 फीसदी या प्रति शेयर 2077.90 रुपए की जोरदार छलांग लगाई है। 1 जनवरी 1999 को इसके एक शेयर का कीमत केवल 21.45 रुपए थी।

जानिए सिएट टायर्स खरीदें?

सिएट लिमिटेड (CEAT LTD) के शेयर को लेकर 2 दर्जन एक्सपर्ट्स में से 12 ने खरीदारी और 2 ने होल्ड करने की सिफारिश की है, जबकि, 6 लोगों ने इसे बेचकर निकलने की सलाह दी है। पिछले 2 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसों को दौगुना कर दिया है।

सिएट टायर्स टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में 42% ऊपर जाने की उम्मीद कर रहा है तो जेएम फाइनेंशियल 30 फीसदी की ग्रोथ देख रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने सिएट टायर्स का टारगेट प्राइस 3000 रुपए और जेएम फाइनेंशियल 2800 रुपए रखा है। प्रभुदास लीलाधर 2515 रुपए का टार्गेट प्राइस दे रहा है।

.