For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

टायर बनाने वाली कंपनी ने बनाया मालामाल, सालभर में दौगुना की रकम

03:19 PM Jul 07, 2023 IST | Mukesh Kumar
टायर बनाने वाली कंपनी ने बनाया मालामाल  सालभर में दौगुना की रकम

टायर बनाने वाली कंपनी सीईएटी लिमिटेड (Ceat Ltd) के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालमाल बना दिया है। बता दें कि 7 जुलाई 2022 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1122.10 रुपए के भाव था, जो 7 जुलाई 2023 को बढ़कर 2400 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 116.29% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Advertisement

हालांकि यह शेयर 7 जुलाई 2023 को बीएसई पर 116.29% की गिरावट के साथ 2,422.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, शुक्रवार को क्लोजिंग प्राइस 2485 रुपए रही। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 16 फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली है। इस शेयर में जबरदस्त उछाल का कारण सीएट लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

शार्ट टर्म में भी तकड़ा रिटर्न
इस कंपनी के शेयर शार्ट टर्म में अपने निवेशकों को छप्परफांड रिटर्न दिया है। पिछले पांच दिनों की अवधि में यह शेयर 16 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, महीनेभर में 23 फीसदी और 6 महीनों में 43.89% का छप्परफांड रिटर्न दिया है। वहीं सालभर में 145 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD पर यह शेयर इस साल 48.52% बढ़ चुका है।

मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ बड़ा फायदा
मार्च तिमाही में Ceat Ltd के शेयरों ने 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का एक महत्वपूर्ण आकड़े को पार कर लिया है। फाइनेंशियली ईयर 2023 में यह 11,263 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ समाप्त किया। कंपनी ने फाइनेंशियली ईयर 2023 में 21 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की। बता दें कि आरपीजी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी सिएट भारत के अग्रणी टायर निर्माताओं में से एक है और वैश्विक बाजारों में इसकी मजबूत मौजूदगी है।

.