Cash for Query Case: महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में प्रस्ताव पास, सदस्यता हुई रद्द
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले की जांच करने वाली सदन की आचार समिति ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सदस्यता रद्द कर दी है।
Cash for Query Case: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले की जांच करने वाली सदन की आचार समिति ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सदस्यता रद्द कर दी है। इस बीच विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया। सदन में विपक्षी सांसद ‘अन्याय नहीं सहेंगे’ के नारे लगाते दिखे है। इससे पहले विपक्ष के हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान ही सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था।
बिजनेसमैन से ली रिश्वत
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए एक बिजनेसमैन से रिश्वत ली थी। दरअसल, रियल एस्टेट अरबपति निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी इस मामले में सरकारी गवाह बने और उन्होंने दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था।