For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Career News: इन कोर्सेज में भी हैं अपार संभावना, सही सब्जेक्ट के सलेक्शन से होंगे सपने साकार 

12:14 PM Apr 08, 2023 IST | Supriya Sarkaar
career news  इन कोर्सेज में भी हैं अपार संभावना  सही सब्जेक्ट के सलेक्शन से होंगे सपने साकार 

Career News: 12वीं क्लास छात्र के जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है। इसके बाद भविष्य के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाने होते हैं और उसी के अनुसार करना होता है कोर्स का चुनाव। ऐसे समय में ज्यादातर छात्र जहां परंपरागत मेडिकल, इंजीनियरिंग व कॉसर्म जैसे कोर्स का चुनाव करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो अपरंपरागत कोर्स का चुनाव करते हैं। अगर आप भी दुनिया के कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं और जिंदगी में कुछ हटकर करना चाहते है, तो इन कोर्सेज में आपको न सिर्फ बेहतरीन सैलरी मिलेगी, बल्कि स्वर्णिम भविष्य की नींव रखने में भी मदद मिलेगी।

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 

वर्तमान समय में भारत में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इस तकनीक का उपयोग हर जगह हो रहा है। यह तकनीक फोन या कंप्यूटर में उपलब्ध शतरंज जैसे गेम, गूगल और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट समेत रोबोट जैसे डिवाइस के रूप में मौजूद है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया की श्रेष्ठ तकनीकों में से एक है। इस तकनीक की सहायता से ऐसा सिस्टम तैयार किया जा सकता है, जो मानव बुद्धिमत्ता यानी इंटेलिजेंस के बराबर होगा।

इस तकनीक के माध्यम से अल्गोरिदम सीखने, पहचानने, समस्या-समाधान, भाषा, लॉजिकल रीजनिंग आदि आसानी से समझा जा सकता है। इसके अलावा यह तकनीक खुद सोचने, समझने और कार्यकरने में सक्षम है। कॅ रियर विकल्प के रूप में यह शानदार फील्ड बनकर उभरा है। यहां पर आप अपना कॅरियर बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

फोटोग्राफी भी डिमांडिंग ऑप्शन

छात्रों के बीच फोटोग्राफी हमेशा से ही डिमांडिंग करियर ऑप्शन रहा है। आधुनिक और डिजिटल कैमरे के आने से अब फोटोग्राफी पहले से ज्यादा आसान हो गई है। आज फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है। डिजिटल मीडिया की वजह से अब हर कोई फोटोग्राफ खींचकर लोगों का अटेंशन पाना चाहता है, इसलिए इस फील्ड में अब कॅरियर की ज्यादा संभावनाएं बढ़ गई हैं।

पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट 

डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर में हर कंपनी अपनी छवि सुधारना चाहती है। इसके लिए कंपनियां पब्लिक रिलेशन एक्सपर्टको हायर करती हैं। समाज के बदलते परिदृश्य को देखते हुए किसी प्रॉडक्ट या किसी व्यक्ति की छवि काफी मायने रखती है, इसके लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल काम करते हैं। आज कोई कंपनी, सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, राजनेता, समाज से जुड़े लोग, मिलेनियर्स जनता के सामने बेहतर तरीके से स्वयं को प्रमोट करने के लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल को हायर करते हैं। इस फील्ड में बेहतरीन संभावनाएं हैं।

(Also Read- NPCIL Recruitment 2023: 11 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, इस तारीख से पहले भरना होगा फॉर्म, मिलेगी बंपर सैलरी)

.