For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जोधपुर में ट्रेलर से भिड़ी कार, अपराधियों को पकड़ने जा रहे 2 पुलिसकर्मियों सहित तीन की मौत

11:14 AM Jan 29, 2023 IST | Sanjay Raiswal
जोधपुर में ट्रेलर से भिड़ी कार  अपराधियों को पकड़ने जा रहे 2 पुलिसकर्मियों सहित तीन की मौत

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो पुलिसकर्मियों सहित कार चालक की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार 2 कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। यह हादसा शनिवार को आसोप से करीब डेढ़ किमी आगे हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। कार चालक और चारों सिपाही अंदर फंस गए। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि आसोप थाने के 4 कॉन्स्टेबल तेजाराम, कांस्टेबल मनीराम, मोहनलाल और अशोक अपराधी को पकड़ने निजी कार से नागौर की ओर जा रहे थे। कार मालिक राजूराम देवासी कार चला रहा था। आसोप कस्बे से बाहर निकलते ही सरकारी स्कूल के पास मोड़ पर सामने से तेज स्पीड और लापरवाही से आए ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल तेजाराम, कांस्टेबल मोहनलाल, कार चालक राजूराम देवासी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और निजी वाहनों के साथ ही एम्बुलेंस बुलाकर भोपालगढ़ के उप जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां हेड कांस्टेबल तेजाराम और कार चालक राजूराम देवासी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल कांस्टेबल मनीराम, मोहनलाल और अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद गंभीर घायल कांस्टेबल मोहनलाल की भी मौत हो गई।

एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि दो घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। दोनों के हाथ और पांव में फ्रैक्चर है। उनकी हालत अभी स्थिर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी अनिल कयाल, एएसपी सुनील के पंवार, एसीपी चक्रवर्ती सिंह आदि हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

.