Pratapgarh Accident : कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत, एक गंभीर घायल
प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक भाई गंभीर घायल हो गया। यह घटना प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र में पंचाकूड़ा गांव के पास रविवार शाम 7 बजे की है।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद तीनों युवकों को लहूलुहान हालत में राहगीरों ने धरियावद अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया। जिसमें से दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि तीसरा भाई गंभीर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर…
धरियावद थानाधिकारी पेशावर खान ने बताया कि धरियावद के बड़गांव निवासी मोहन (24) पुत्र खातू मीणा, सुनील (20) पुत्र सुखा मीणा और पप्पू (17) पुत्र रखमां मीणा तीनों बाइक पर सवार होकर मोहन की ससुराल आरामपुरा जा रहे थे। इस दौरान शाम 7 बजे आरामपुरा से 10 किमी पहले पंचाकूड़ा गांव के पास बांसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए।
टक्कर के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों घायलों को धरियावद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल पप्पू की शनिवार देर रात मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल मोहन ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घायल सुनील का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना के बाद सोमवार सुबह धरियावद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर दोनों का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
चचेरे भाई हैं तीनों युवक…
अस्पताल में परिजनों ने बताया कि पप्पू, सुनील और मोहन तीनों चचेरे भाई थे। मोहन अपने ससुराल आरामपुरा में मिलने जा रहा था। इस दौरान दोनों भाई उसके साथ चल दिए। बड़गांव से आरामपुरा 40 किलोमीटर दूर है। दोपहर साढे तीन बजे तीनों भाई घर से निकले थे। शाम 7 बजे आरामपुरा से 10 किलोमीटर पहले पंचाकूड़ा गांव के पास ये हादसा हो गया। सुनील और मोहन खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करते थे। वहीं पप्पू 9वीं क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।