कनाडा-भारत की टेंशन पर CM गहलोत ने व्यक्त की चिंता, राजस्थानियों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
India Canada Dispute News: राजस्थान फाउंडेशन ने कनाडा में रहने वाले राजस्थानियों की भलाई और उचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। कनाडा में रहने वाले राजस्थानी किसी भी सलाह के लिए फाउंडेशन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 91 83060 09838, 0141-2229111 और 011-23070807 पर संपर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कनाडा और भारत के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए राजस्थानियों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करने के बाद ये नंबर जारी किए गए।
सहायता और सलाह के लिए जारी किए नंबर
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा, "ये समर्पित हेल्पलाइन नंबर कनाडा में राजस्थानियों को चिकित्सा आपात स्थिति, कानूनी पूछताछ सहित विभिन्न जरूरतों के लिए सहायता प्राप्त करने के लिए एक सीधा और विश्वसनीय चैनल प्रदान करने के लिए जारी किए गए हैं।"
उन्होंने यह भी अपील की कि ये संपर्क करें दुनिया भर में फैले राजस्थानी प्रवासियों द्वारा नंबर साझा किए जाएं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन लोगों को सहायता की आवश्यकता है वे राजस्थान फाउंडेशन तक पहुंच सकें।
क्या है पूरा मामला
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार ने कनाडा पर सख्ती दिखाते हुए अब कनाडाई नागरिकों के लिए भारतीय वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया है। कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर की ओर से गुरुवार को ये घोषणा की गई है।
वीजा सेवाओं को किया निलंबित
कनाडा में मौजूद बीएलएस इंडिया वीजा एप्लिकेशन सेंटर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ऑपरेशनल कारणों से 21 सितंबर 2023 से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि आगे के अपडेट के लिए बीएलएस इंडिया के बेवसाइट पर विजिट करते रहे।
कनाडा पर तीन दिन में तीसरा बड़ा एक्शन
बता दें वीजा सस्पेंड करना पिछले तीन दिन में कनाडा पर मोदी सरकार का ये तीसरा बड़ा एक्शन है। इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने या वहां जाने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें।