होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

व्यापारी के ही बॉडीगार्ड ने ही रचा अपहरण का षडयंत्र, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

07:48 PM Jan 17, 2023 IST | Sanjay Raiswal

पाली। राजस्थान के पाली जिले में पुलिस की सूझबूझ से बड़ी वारदात होने से टल गई। एक व्यापारी के अपहरण होने से पूर्व ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को सोजत सीआई सहदेव चौधरी को मुखबिर से मिली सूचना कि दिनेश सीरवी पुत्र सुरजाराम निवासी सोजत रोड का अपहरण कर उससे फिरौती मांगने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

जिसके बाद एएसपी बूगलाल मीणा एवं सोजत पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन कर सीआई सहदेव चौधरी सोजत रोड थाना अधिकारी ऊर्जा राम को निर्देशित कर आरोपियों को अति शीघ्र दस्तयाब करने को कहा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 3 लोगों की तलाश जारी है। वहीं घटना में प्रयुक्त वाहन वह हथियार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रॉपर्टी का काम करता है व्यापारी

एसपी ने बताया कि दिनेश सीरवी सोजत सिटी में कपड़े की दुकान चलाता है साथ ही प्रॉपर्टी का भी काम करता है। जिसके कारण दिनेश सीरवी हमेशा अपने साथ लाखों रुपए की राशि लेकर अपने घर से दुकान पर आता जाता है। दिनेश सीरवी ने अपनी सुरक्षा के लिए दिनेश गुर्जर पुत्र जीवा राम निवासी गुर्जरों की ढाणी बगड़ी नगर को पर्सनल बॉडीगार्ड लगा रखा है।

व्यापारी के बॉडीगार्ड ने हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर रचा षडयंत्र

दिनेश सीरवी के बॉडीगार्ड दिनेश गुर्जर ने हिस्ट्रीशीटर सुखदेव रावत पुत्र विरदासिंह निवासी हरिपुर, नरेश उपाध्याय पुत्र मांगीलाल निवासी उदलियावास, महावीर राव उर्फ रॉकी पुत्र पप्पू निवासी उदलियावास, महेंद्र देवासी पुत्र अर्जुन राम निवासी रावर, जस्सा राम उर्फ जेपी पुत्र छुगाराम निवासी चंदेलाव, अनवर पाजी निवासी जालंधर पंजाब ने मिलकर अपहरण करने की योजना बनाई। आरोपियों ने दिनेश सीरवी को अगवा कर बंधक बनाकर फिरौती के रूप में करोड़ों रुपए वसूल करना चाहते थे। इसके बाद सभी आरोपियों ने दिनेश सीरवी की रेकी की।

पुलिस ने अपहरण की साजिश रचने का मामला दर्ज कर सोजत रोड थानाधिकारी ऊर्जा राम को जांच सौंपी। पुलिस ने अपहरण की साजिश रचने में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जैतारण डिप्टी एसपी सुखराम बिश्नोई के निर्देश पर सूरत थानाधिकारी सहदेव चौधरी, जैतारण थानाधिकारी दिनेश कुमावत, रायपुर थानाधिकारी जेठाराम, सोजत रोड थानाधिकारी उर्जा राम आदि कार्रवाई में शामिल रहे।

Next Article