For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

विश्व की सबसे बड़ी चरखी से इठलाई ‘बिजनेस की पतंग’

11:42 AM Jan 15, 2023 IST | Prasidhi
विश्व की सबसे बड़ी चरखी से इठलाई ‘बिजनेस की पतंग’

जयपुर के बिजनेसमैन ने शनिवार को मकर संक्रांति का त्योहार स्पेशल पतंगबाजी के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान खास बात यह रही कि सेलेब्रेशन में व्यापारियों ने विश्व की सबसे बड़ी चरखी के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया वो भी बिजनेस गुरू राहुल मालोदिया के साथ। अपने आप में अनूठा यह कार्यक्रम जवाहर सर्किल स्थित द ललित होटल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कई तरह की पतंगे आसमां पर देखने को मिली। डोरियों की चरखियों के रंग भी सुहावने थे। कोई-किस रंग की तो कोई किस रंग की। ऐसे में जयपुर में सबसे बड़ी चरखी के साथ विभिन्न वर्गों के व्यापारियों की संक्रांति बेहद खास रही।

Advertisement

ग्राहक राजा, मार्केटिंग भगवान

जयपुर में इस दौरान देशभर से आए बिजनेस पर्सेंस ने 25 फीट लम्बी और 5.5 फीट चौड़ी चरखी से पंतग उड़ाई। व्यापारी टू सीईओ रिट्रीट कॉन्फ्रेंस में मालोदिया ने बताया कि ग्राहक राजा है, लेकिन मार्केटिंग भगवान है। इसको देखते हुए यह अनूठा पतंगबाजी का प्रोग्राम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में मार्केटिंग, सेल्स, ब्रांड मेकिंग, आईपीओ, शेयर मार्केट, टीम मैनेजमेंट, बिजनेस स्केल और बिजनेस के डू और डू नोट विषयों पर गहन चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापारियों ने बताया, जीवन में सभी क्षेत्रों में सफलता के लिए संर्घष करना पड़ता है। सही टाइमिंग में मार्केट में एंट्री सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

लोकल फॉर वोकल को किया प्रमोट

कॉन्फ्रेंस में लोकल फोर वोकल थीम को प्रमोट किया गया। इसीलिए बिगेस्ट चरखी तैयार की गई थी। इससे देशभर से आए व्यापारियों ने मिलकर पतंग उड़ाई। इतनी बड़ी चरखी बनाने का उद्देश्य व्यापारियों को संदेश देना है कि दुनिया में भारतीयों को अपने व्यापार का सीईओ बनना है और व्यापार को बढ़ाना है। गौरतलब है कि लकड़ी की बनी चरखी को 11 कारीगरों ने 5 दिन में विशेष रूप से मकर संक्रांति के पर्व के लिए तैयार किया था।

.