होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Bhilwara: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत, 13 घायल

04:36 PM Oct 24, 2023 IST | Sanjay Raiswal

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा से जहाजपुर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में महिला सहित दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

भीलवाड़ा से जहाजपुर के लिए रवाना हुई थी बस

डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नोई ने बताया कि यह हादसा सातोला का खेड़ा के पास मंगलवार सुबह हुआ। भीलवाड़ा से मंगलवार सुबह मेवाती ट्रैवल्स की निजी बस यात्रियों को लेकर जहाजपुर के लिए रवाना हुई थी। बस सुबह करीब 10 बजे कोटड़ी थाने के सातोलाखेड़ा क्षेत्र में आनंदा होटल के नजदीक पहुंची थी कि चालक को सड़क पर एक बड़ा गड्डा बना दिखाई दिया। चालक ने बस को उस गड्ढे से बचाने की कोशिश की।

स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई बस

इस दौरान बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह सड़क से उतर कर खाई में पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घायलों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने घायलों को बस से निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां रोपा पारोली निवासी ग्यारसी देवी (30) पत्नी शंकरलाल धोबी और आमली हमीरगढ़ निवासी नारायण पुत्र सत्तू धोबी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। हादसे में 13 लोग घायल हुए है। इनमें से 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है।

हादसे में ये लोग हुए घायल…

इस हादसे में बस में सवार सुवाणा निवासी जगदीश (35) पुत्र नारायण गाड़री, कुवाड़ा खान निवासी अन्नु (25) पत्नी संदीप ढोली, नवीन (6) पुत्र संदीप ढोली, धानमंडी निवासी राजेश (50) पुत्र गुलाबचंद कंसारा, नेहरू नगर निवासी गीता (50) पत्नी कालूलाल तेली, मारूती नगर निवासी नाजिया बानो (77) पत्नी अजीज हुसैन, कोदू कोटा निवासी नंदिनी (16) पुत्री राजूलाल लखारा, कृष्णा (60) पत्नी मुकेश कुचबंदा, पारोली निवासी तन्नु (7) पुत्री शंकरलाल धोबी, भिनाया बांदवाड़ा निवासी मंजू (45) पत्नी अशोक सांसी, नीम का खेड़ा मांडलगढ़ निवासी शंकरलाल (32) पुत्र गोपाललाल प्रजापत व पारोली निवासी सबाना (32) पत्नी हबीद हुसैन घायल हुए है।

Next Article