BSF Recruitment 2023: अब होगा सरकारी नौकरी का सपना साकार, BSF में निकली बंपर भर्ती, 27 मार्च से पहले करें आवेदन
BSF Recruitment 2023: लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का सपना अब साकार होने जा रहा है। युवाओं के लिए आर्मी में नौकरी करने का शानदार मौका आया है। बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कुल 1284 पदों पर नई भर्ती निकली है। जिसमें 1220 पोस्ट पुरूष के लिए और 64 पोस्ट महिला वर्ग के लिए रिजर्व की गई है। इसके लिए अभ्यर्थी आज ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 27 मार्च है।
10वीं पास कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा। वहीं 27 मार्च तक इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा चयन
अभ्यर्थियों को चयन के लिए सबसे पहले रिटन टेस्ट देना होगा। यह पेपर 100 मार्क्स का होगा, जिसमें कंप्यूटर आधारित सवाल पुछे जाएंगे। इस पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। जो प्रश्न पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। इसके लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना आवश्यक है।
इस उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
बीएसएफ के लिए होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल तक की छूट दी जाएगी। वहीं जबकि OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें 3 साल की छूट मिलेगी।
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक का वेतन मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के बाद फीस का भुगतान कर सबमिट करना होगा। फॉर्म भरने के बाद एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
(Also Read- Government Jobs In Bank: बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, सैलरी 5 लाख)