Recruitment: एनिमल अटेंडेंट के पदों पर राजस्थान में बंपर भर्ती, कब से कब तक कर सकते है आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
Recruitment for the posts of Animal Attendant in Rajasthan: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एनिमल अटेंडेंट के पद पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है।
कितने पदों पर है भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य में एनिमल अटेंडेंट के कुल 5934 पद भरे जाएंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मध्यमा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
क्या है आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे होगी परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल से जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपये शुल्क रखा गया है. वहीं एससी/एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।