होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Lady Constable Recruitment 2023: प. बंगाल में लेडी कॉन्स्टेबल के पद पर निकली बंपर भर्ती, 23 अप्रैल से करें आवेदन

01:05 PM Apr 21, 2023 IST | Supriya Sarkaar

Lady Constable Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल में महिला कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि पं. बंगाल में पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकती हैं। 

हालांकि फिलहाल इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है। केंडिडेट जल्द ही  इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को वेस्ट बंगाल पुलिस या वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in और prb.wb.gov.in.पर नजर बनाए रखना होगा। कभी भी आवेदन प्रकिया शुरू हो सकती है। 

कुल पद और उम्र सीमा

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड में लेडी कॉन्स्टेबल के कुल 1420 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं बात करें उम्र सीमा की तो 18 साल से 30 साल तक के केंडिडेट इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। वहीं उम्र सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। 

महत्वपूर्ण तारीखें  

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 23 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की आखिरी तरीख 22 मई 2023 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

कौन कर सकते हैं अप्लाई 

इस भर्ती के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास वेस्ट बंगाल सेकेंडरी एजुकेशन या समकक्ष बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा की पास की मार्कशीट हो। इसके अलावा कैंडिडेट को बंगाली भाषा लिखना, बोलना और पढ़ना भी आना चाहिए। जबकि जो उम्मीदवार दार्जलिंग या कलिमपोंग के परमानेंट निवासी हैं उनके लिए बंगाली भाषा का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है।

चयन प्रक्रिया

अब बात करें चयन प्रक्रिया की तो उम्मीदवार का सेलेक्शन लिखित परीक्षा या स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगा। इसमें चयन होने के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट होगा। जिसमें क्वालिफाई होने के बाद ही उम्मीदवार का फाइनल लिखित पेपर होगा। जिसके बाद ही इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में पास होने के बाद ही उम्मीदवार का चयनित माना जाएगा।

(Also Read- CUET PG Exam 2023: अब 5 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अभ्यर्थी, 5 से 12 जून तक होगी परीक्षा)

Next Article