For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मार्च तिमाही में अडानी ग्रुप की इस कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, हिंडनबर्ग को दिया मुंहतोड़ जवाब

02:54 PM May 06, 2023 IST | Mukesh Kumar
मार्च तिमाही में अडानी ग्रुप की इस कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा  हिंडनबर्ग को दिया मुंहतोड़ जवाब

अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) के शेयरों ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है। कंपनी का स्टॉक इस अवधि के दौरान 906.71% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से मार्च तिमाही में अडानी ग्रुप को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अडानी ग्रुप की कंपनियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं अडानी पावर ने भी अपने तिमाही नतीजें जारी कर दिए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

जानिए मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च तिमाही में अडानी पावर लिमिटेड का शुद्ध लाभ साल 2021-22 की इसी तिमाही के 4645 करोड़ रुपए की तुलना में 12.9 फीसदी बढ़ा है। अब अडानी पावर का मुनाफा 5242 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कहा है फाइनेंसियल ईयर 23 में कुल राजस्व 35.8 फीसदी बढ़कर 43041 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि फाइनेंसियल ईयर 2022 में यह 31686 करोड़ रुपए था। आकड़ों के अनुसार फाइनेंसियल ईयर 2021-22 में 6577 करोड़ रुपए की तुलना में कंपनी को फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में 7675 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

अडानी पावर की प्राइस हिस्ट्री

अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) के शेयरों ने पिछले एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिनों में 10.49% का रिटर्न दिया है। महीनेभर में इस स्टॉक में 24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। सिर्फ एक महीने की अवधि में यह शेयर 194 रुपए से चढ़कर 240.10 रुपए पर पहुंच गया है।

बता दें कि कारोबारी सप्ताह के आखिरी यानी 5 मई को अडानी पावर को शेयर बीएसई पर 240.10 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि मुनाफावसूली के बाद यह स्टॉक शुक्रवार को 238.18 रुपए पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 432.50 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 132.40 रुपए है।

.