For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan News: राजस्थान के सभी अस्पतालों के भवनों का होगा निरीक्षण, मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों को दिए आदेश

07:47 PM Oct 11, 2024 IST | NR Manohar
rajasthan news  राजस्थान के सभी अस्पतालों के भवनों का होगा निरीक्षण  मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों को दिए आदेश

भवन की स्थिति मानकों के अनुरूप नहीं, भवन पुराना है और मरम्मत एवं मेंटीनेंस की आवश्यकता है, उसके बारे में रिपोर्ट तैयार की जाए

Advertisement

जयपुर। प्रदेश के सभी राजकीय अस्पताल भवनों की स्थिति का निरीक्षण कर समेकित प्लान बनाते हुए योजनाबद्ध रूप से मरम्मत, मेंटीनेंस कार्य व सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जनाना अस्पताल के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य भवन में उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अभियंताओं के माध्यम से दो माह में सभी अस्पतालों के भवनों का निरीक्षण करवाकर रिपोर्ट प्राप्त की जाए।

जहां भी भवन की स्थिति मानकों के अनुरूप नहीं, भवन पुराना है और मरम्मत एवं मेंटीनेंस की आवश्यकता है, उसके बारे में रिपोर्ट तैयार की जाए। मेंटीनेंस कार्य टुकड़ों-टुकडों में करवाने के स्थान पर एकीकृत प्लान तैयार करें, ताकि पूरे अस्पताल में आवश्यक मेंटीनेंस कार्य एक साथ करवाए जा सकें और कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो सकें। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि तात्कालिक मेंटीनेंस संबंधी कार्य आरएमआरएम में उपलब्ध राशि का समुचित उपयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से करवाए जाएं।

चिकित्सा मंत्री ने किया जनाना का निरीक्षण

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गुरुवार सुबह जनाना अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के वार्ड, आइसीयू समेत स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। प्रशासन से अस्पताल की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। गत दिनों जिस एनआइसीयू की छत से प्लास्टर गिरने की घटना हुई थी उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी भी साथ थे।

.