विधानसभा का बजट सत्र आज से फिर होगा शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर 3 दिन होगी चर्चा
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 4 दिन के अवकाश के बाद सोमवार यानी आज से फिर से शुरु होगी। कार्यवाही में सोमवार और मंगलवार को राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा होगी। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी। वहीं, गुरुवार को दिनभर चर्चा के बाद शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहस पर सरकार की तरफ से जवाब देंगे।
इसके बाद कार्यवाही को बजट के संभावित दिन दस फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। सोमवार को विधानसभा में परिवहन, ऊर्जा, जलसंधान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संबंधी सवाल पूछे जाएंगे। वहीं मंत्री अपने-अपने विभागों के प्रतिवेदन रखेंगे।
फसल खराबे का मामला उठेगा
सदन में कार्यसूची के अलावा सदस्यों की तरफ से प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों के खराबों का मुद्दा भी उठाया जाएगा। प्रतिपक्ष इस मामले को उठाने के लिए अपने विधायकों को निर्देश दिए है। विपक्ष अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में विशेष गिरदावरी करवाने की मांग की जाएगी।