For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

शादी के जश्न में मातम! 11 हजार केवी का करंट लगने से भाई-बहन झुलसे, जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे

करौली जिले में एक शादी समारोह के दौरान उस मातम छा गया, जब मासूम भाई-बहन को 11 हजार केवी का झटका लगा।
05:04 PM Jan 23, 2023 IST | Anil Prajapat
शादी के जश्न में मातम  11 हजार केवी का करंट लगने से भाई बहन झुलसे  जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे

करौली। राजस्थान के करौली जिले में एक शादी समारोह के दौरान उस मातम छा गया, जब मासूम भाई-बहन को 11 हजार केवी का झटका लगा। गंभीर रूप से झुलसे भाई-बहन जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे और दोनों का जयपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी है। इधर, पीड़ित परिवार ने इस मामले में मैरिज गार्डन के ऑनर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है।

Advertisement

दरअसल, हुआ यूं कि रविवार को कुंडगांव थाना क्षेत्र के बांस मंडावरा स्थित विद्या मैरिज गार्डन में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। शादी समारोह में विकास शर्मा और चेतन शर्मा अपने परिवार के साथ शामिल हुए। तभी शाम के समय जब भात का कार्यक्रम चल रहा था, तभी बच्चे खेलते-खेलते मैरिज गार्डन की छत पर चले गए। इसी दौरान छत से करीब 2 फुट ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे से शादी के जश्न में अफरा-तफरी मच गई।

परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर गंगापुर सिटी के रिया हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक हादसे में मिनाक्षी पुत्री विकास शर्मा और प्रिंस पुत्र चेतन शर्मा निवासी कुड़गांव तहसील सपोटरा जिला करौली बुरी तरह से झुलस गए है। घायल दोनों बच्चों की उम्र 3-3 साल है और दोनों सगे भाईयों के बच्चे है।

जिदंगी-मौत के बीच जूझ रहे मासूम

दोनों बच्चों का जयपुर में दुर्गापुरा स्थित हॉप हॉस्पिल में उपचार जारी है। डॉक्टरों की मानें तो दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे इतनी बुरी तरह झुलस गए है कि बच्ची का एक हाथ और दोनों पैरों के पंजे व बच्चे के पैरों के पंजे काटने पड़ेंगे। हालांकि, अभी दोनों की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है और वेंटिलेटर पर है।

मैरिज गार्डन के ऑनर के खिलाफ केस दर्ज

इधर, इस मामले में बच्चों के परिजनों ने कुंडगांव पुलिस थाने में मैरिज गार्डन के ऑनर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर ने अवैध रूप से गार्डन का संचालन कर रहा था। इस बारे में प्रशासन की ओर से पूर्व में भी उसे नोटिस दिया गया था। लेकिन, अभी भी मैरिज गार्डन उसी जगह संचालित है। इस मामले को लेकर बिजली निगम की ओर से भी ऑनर को पहले ही अवगत कराया गया था कि यहां से 11 हजार केवी की लाइन गुजर रही। लेकिन, ऑनर ने कोई सावधानी नही बरती। जिसका खामियाजा अब दो मासूम बच्चों को उठाना पड़ा। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मैरिज गार्डन के ऑनर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.