होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अलवर में ट्रेन की चपेट में आए भाई-बहन, पटरी पार करते समय हुआ हादसा

03:52 PM Jan 26, 2023 IST | Sanjay Raiswal

अलवर। जीआरपी थाना क्षेत्र शांतिकुंज एफसीआई गोदाम के समीप ट्रेन की चपेट में आने से भाई बहन की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों का जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जीआरपी थाना प्रभारी मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि गुरुवार सुबह थाने पर स्टेशन मास्टर से सूचना मिली की साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक लड़का और एक लड़की की मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।

जीआरपी थाना प्रभारी मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतकों की पूजा और मुकेश के रूप में शिनाख्त हुई। दोनों मृतक आपस में भाई-बहन है। दोनों मृतक टहला थाना क्षेत्र लाडाका गुहाड़ा के रहने वाले हैं।

दोनों मेहनत मजदूरी करने के लिए पिछले दो-तीन साल से अंबेडकरनगर में रहते थे। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह एक्सीडेंट है या सुसाइड। पुलिस मौत के कारणों की पता लगा रही है।

Next Article