होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

भाई को बचाने टांके में कूदी बहन, दोनों मासूम बच्चों की गई जान

बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में 5 दिन में दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। नागाणा थाना क्षेत्र में सखरोड़ा गांव में पानी के टांके में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई।
03:09 PM Feb 13, 2023 IST | Anil Prajapat

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में 5 दिन में दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। नागाणा थाना क्षेत्र में सखरोड़ा गांव में पानी के टांके में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। सखरोड़ा गांव में खेलते-खेलते टांके में गिरे भाई को बचाने के चक्कर में मासूम भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार गांव सखरोड़ा में दो सगे भाई-बहन रविवार शाम को घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों बच्चे खेलते-खेलते खेत के पास बने टांके पर पहुंच गए। तभी चार साल का बच्चा भाऊ पानी के टांके में गिर गया। यह देख 6 साल की बहन मनीषा अपने भाई की जान बचाने के लिए टांके में कूद गई। लेकिन, दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही नागाणा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए। इधर, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों मासूम बच्चों की मौत के बाद माता-पिता के साथ-साथ पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में 5 दिन में दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। नागाणा थाना इलाके के सखरोड़ा गांव में पानी में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत से पहले बांदरा गांव में भी दर्दनाक मामला सामने आया था। बांदरा गांव से कुछ ही दूरी पर आग लगने से झोपड़ी में खेल रहे 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।

Next Article