For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पिता के हत्यारों की फोटो लेकर पहुंचे भाई-बहन, एसपी के समक्ष लगाई न्याय की गुहार

05:07 PM Jan 18, 2023 IST | Anil Prajapat
पिता के हत्यारों की फोटो लेकर पहुंचे भाई बहन  एसपी के समक्ष लगाई न्याय की गुहार

अलवर। जब किसी परिवार के साथ मारपीट की घटना या अन्य घटना जब घटित होती है, तब पीड़ित परिवार एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने पहुंचता है। लेकिन, पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी एक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला। ऐसे में जब मृतक के बेटा-बेटी अपने पिता की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला कलेक्टर कार्यालय तक चक्कर लगा कर न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी न्याय मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। जबकि हालत यह कि मृतक की हत्या करने वाले आरोपियों की फोटो तक पुलिस को दिखा दी गई, फिर भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया। यह चौंकाने वाला मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के ठेकडीन गांव में सामने आया है।

Advertisement

वर्ष 2003 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और आरोपियों के खिलाफ थाने पर मामला भी दर्ज करवा दिया। उसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पा रही है। आरोपी खुलेआम घूमकर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, मृतक के बेटा-बेटी न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मृतक के बेटा और बेटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मृतक की बेटी प्रिया ने बताया कि वर्ष 2003 में गांव के रहने वाले जेपी मीणा, हरिकिशन मीणा, नरेंद्र मीणा व रामनिवास मीणा ने मेरे पिता की हत्या कर दी थी। जिसको लेकर थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। आरोपी खुलेआम पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे है। शैलेंद्र मीणा द्वारा अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की शिकायत उनके द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर को भी की गई थी और पुलिस अधीक्षक को भी की गई थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित परिवार को वापस राजगढ़ थाने में भेज दिया गया। लेकिन, थाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मेडिकल जूरिस्ट जितेंद्र शेखर द्वारा भी उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है। इसको लेकर आज दोबारा मृतक के बेटा-बेटी आरोपियों की हाथों में फोटो लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले और उनसे मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलवाने की मांग की।

.