होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बिस्किट बनाने वाली कंपनी ने बनाया मालामाल, डिविडेंड का भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट हुई तय

01:51 PM Apr 05, 2023 IST | Mukesh Kumar

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Britannia Industries Limited) ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी का कारोबार बिस्किट बनाने से जुड़ा हुआ है। बेहतर मुनाफे के चलते ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने अपने निवे्शकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए कंपनी के बोर्ड ने 7200% या 72 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। वहीं भुगतान के लिए कंपनी ने 13 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान

जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 5 अप्रैल 2013 को इस शेयर की कीमत 258.33 रुपए प्रति शेयर थी, जो वर्तमान में बढ़कर 4,327.70  रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 16 गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 14.89 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 4680 रुपए है और 52 वीक का सबसे कम 3150 रुपए थी। पिछले एक साल में ब्रिटानिया के शेयर ने 34% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

जानिए दिसंबर तिमाही के परिणाम

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा है कि कंपनी का कुल ब्रिकी 4196.80 करोड़ रुपए रहा है। पिछले एक साल की अवधि के मुकाबले 17.39% ग्रोथ हासिल किया है। दिसंब 2021 की तिमाही में 3574.98 करोड़ का कुल ब्रिकी था। शुद्ध लाभ 932.39 करोड़ रुपए रहा है। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना 151.2% बढ़ा है। इसके अलावा ईबीआईटीडीए की बता करें तो 868.33 करोड़ रुपए था। कंपनी का मार्केट बढ़कर 48 करोड़ पहुंच गई है।

Next Article