इस फाइनेंस बैंक के निवेशकों की चमकी किस्मत, कंपनी ने किया डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस प्राइवेट सेक्टर के बैक ने पिछले वर्ष की समान तिमाही के 346.07 करोड़ की तुलना में 424.6 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। इस प्रकार कंपनी के मुनाफे में 22.7% की तेजी आई है। हालांकि, दिसंबर 2022 तिमाही में 392.82 करोड़ का लाभ हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:- 3000 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बढ़ेगा भाव
जानिए AU बैंक NPA-NII का हाल
इस बैंक का नेट प्रॉफिट इनकम (NII) 1213.20 करोड़ पर आ गया है, जो 1 साल पहले की इसी तिमाही अवधि 936.56 करोड़ से 29.54% बढ़ गया है। वहीं, 1 तिमाही पहले के 1152.73 करोड़ की तुलना 5.24% अधिक है। आकड़ों को देखें तो इस बैंक का सकल एनपीए Q4FY23 में गिरकर 1.66% हो गया है।
जानिए AU शेयर की प्राइस हिस्ट्री
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 76.02% शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 5.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। महीनेभर में यह शेयर 13.59 % उछला है। वहीं पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 10.86% फीसदी की तेजी देखने को मिली है। YTD पर यह शेयर 13.05 फीसदी तक गिर चुका है।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 31 मार्च 2023 का समाप्त तिमाही के लिए 10 रुपए या 10 फीसदी के डिविडेंड देने की घोषणा की है। सामान्य शेयरों पर डिविडेंड बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में निवेशकों के अनुमोदन के अधीन है। 26 अप्रैल 2023 को यह शेयर 660.15 रुपए पर बंद हुआ है। इस कंपनी का मार्केट कैप 44015 करोड़ है।