BPCL Stock: इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपए
BPCL Stock: एक्सपर्ट ब्रोकर की सलाह और रिसर्च करने लगाया गया निवेश अपने निवेशकों को मालामाल बना सकता है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के लिमिटेड (बीपीसीएल) के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 22 साल में अपने निवेशकों के एक लाख रुपए के निवेश को 3 करोड़ रुपए में बदल दिया है। यह शेयर 13 रुपए से बढ़कर 316.35 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। आकड़ों की देखें तो इस कंपनी ने साल 2000 से लेकर अब तक बीपीसीएल ने 47 बार बोनस बांटे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Ration Card में बच्चे का नाम नहीं होन पर होगी बड़ी दिक्कत, ऐसे चुटकी में जुड़वाएं नाम
कंपनी के शेयरों में आई भारी गिरावट
हालांकि, मंगलवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर मामूली गिरावट के साथ 0.91% रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 0.91 फीसदी टूटा है। बीते एक महीने में इस कंपनी के शेयरों में 5.48 फीसदी गिरावट आई है। लेकिन लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक का लो 288.05 रहा और हाई 398.80 रहा है।
एक लाख के बन गए तीन करोड़
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) के शेयर 5 मई 2000 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 13.42 रुपए पर थे। वर्तमान में यह शेयर 316.35 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अब यह 300 रुपए के पार पहुंच गया है, अगर उस वक्त किसी निवेशक ने इस शेयर पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे 7450 शेयर मिले होते। कंपनी के शेयर 28 फरवरी को 316.35 के स्तर पर बंद हुए है। निवेश मौजूदा वक्त में बढ़कर 2.83 करोड़ रुपए हो गया होता। वहीं कपनी ने चार बार बोनस शेयर दिए है। कंपनी ने 2000, 2012, 2016, 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
बता दें कि भारत सरकार की स्वामित्व वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 1,747 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही के 2579 करोड़ रुपए की तुलना में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।